• Sun. Dec 22nd, 2024

युद्ध की धमकी देने वाला देश नष्ट होने योग्य, ईरान पर फिर क्यों भड़का इजराइल | Israel Foreign Minister Israel Katz blast Iran Deserves Destroyed War Threat Lebanon Hezbollah

ByCreator

Jun 30, 2024    150845 views     Online Now 201
युद्ध की धमकी देने वाला देश नष्ट होने योग्य, ईरान पर फिर क्यों भड़का इजराइल

इजराइल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज (AFP)

खाड़ी क्षेत्र में लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इजराइल और हमास के बीच पिछले 9 महीनों से संघर्ष जारी है. हमास की तरह ही हिजबुल्लाह गुट भी लेबनान से इजराइल पर लगातार वार कर रहा है. हिजबुल्लाह गुट को ईरान समर्थित माना जाता है. इन हमलों से नाराज इजराइल ने हमले को बंद करने को कहा और ऐसा नहीं करने की सूरत में कार्रवाई करने की बात भी कही. अब इजराइली मंत्री ने कहा कि ईरान के “विनाशकारी युद्ध” के संदेश ने उसे खत्म किए जाने के योग्य बना दिया है.

ईरान पर कड़ा तेवर दिखाते हुए इजराइल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने शनिवार को कहा कि ईरान को उसके विध्वसंक संदेश ने उसे विनाश के योग्य बना दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में कहा, “जो शासन विनाश की धमकी देता हो, उसे बर्बाद कर दिया जाना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह लेबनान से इजराइल पर अपनी गोलीबारी बंद नहीं करता और बॉर्डर से दूर नहीं जाता है, तो इजराइल उसके खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई की जाएगी.

विनाशकारी युद्ध का होगा आगाजः ईरान

ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक दिन पहले शुक्रवार को कहा था कि अगर इजराइल लेबनान में “पूरी तरह से सैन्य आक्रमण” करता है, तो “विनाशकारी युद्ध का आगाज हो जाएगा.” ईरानी मिशन ने X पर अपने पोस्ट में कहा, “सभी विकल्प, जिसमें सभी प्रतिरोध मोर्चों की पूर्ण भागीदारी शामिल है, टेबल पर हैं.”

हिजबुल्लाह पिछले साल अक्टूबर से गाजा युद्ध के साथ ही इजरायल पर लगातार फायरिंग कर रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इस हफ्ते कहा था कि वे समस्या के हल के समाधान के लिए कूटनीतिक तरीकों का आजमाना पसंद करते हैं.

See also  छोटी जगह के लिए बिजनेस आइडिया, होगा

हालांकि कैट्ज इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल के सदस्य हैं, लेकिन युद्ध नीति (War Policy) की अगुवाई मुख्य रूप से पीएम नेतन्याहू और मंत्रियों के एक छोटे गुट द्वारा किया जाता रहा है, जिसमें गैलेंट भी शामिल हैं, जो गाजा और लेबनान पर बातचीत के लिए इसी हफ्ते वाशिंगटन के दौरे पर थे.

लेबनान में भारतीय नागरिकों से संपर्क में दूतावास

इस बीच लेबनान में तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य के बीच विदेश मंत्रालय (MEA) ने 2 दिन पहले शुक्रवार को कहा था कि बेरूत में भारतीय दूतावास वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क बना हुआ में है और उनके लिए एक परामर्श भी जारी किया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सलाह भारतीयों को बेरूत की यात्रा करने से रोकने वाला यात्रा सलाह नहीं है. जबकि कुछ खबरों में दावा किया गया था कि भारत ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है.

बैरूत में दूतावास के साथ संपर्क में रहें भारतीय

उन्होंने कहा, “बेरूत में भारतीय दूतावास की ओर से एक सलाह जारी की गई है. बहुत सारे भारतीय नागरिक वहां रहते हैं, वहां काम करते हैं. वहां प्रोफेशनल हैं. अभी मेरे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार करीब दो-तीन हजार भारतीय लोग वहां पर रह रहे हैं. हमारा दूतावास उनके संपर्क में बना हुआ है. हालांकि दूतावास की ओर से कोई यात्रा परामर्श जारी नहीं किया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ इतना कहा है कि उन्हें दूतावास के संपर्क में बने रहना चाहिए, ताकि किसी तरह की घटना की स्थिति में हम जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें.

See also  इस शेयर ने बाजार में की धमाकेदार कमाई,

लेबनान के बॉर्डर दक्षिण में इजराइल की सीमा से लगती है. भारतीय दूतावास की ओर से जारी परामर्श में कहा गया, “लेबनान में वर्तमान हालात देखते हुए, वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और हमारे ई-मेल या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर के जरिए बेरूत स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में बने रहें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL