रायपुर। भारत की टी20 विश्वकप में शानदार जीत पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि और हम बन गए विश्व चैंपियन. यह विराट विजय विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों में सूर्य के समान चमक रही है. सभी को हार्दिक बधाई. जय हो! ज़िंदाबाद. जश्न मनाइए. हर हिंदुस्तानी की आंखे ख़ुशी के आंसुओं से नम है.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 रनों से हराकर खिताब जीता और इतिहास रच दिया है. टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत की ये दूसरी ट्रॉफी है. इससे पहले साल 2007 में भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कमाल कर दिया है. टूर्नामेंट में पिछले 17 साल से भारत के लिए ट्रॉफी का सूखा थो अब खत्म हो गया है.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X