• Fri. Jan 3rd, 2025

OnePlus लाया नया स्मार्टफोन, 24GB RAM, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 6100mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स…

ByCreator

Jun 29, 2024    150849 views     Online Now 364

OnePlus Ace 3 Pro Launch : OnePlus ने आखिरकार चीनी बाजार में OnePlus Ace 3 Pro को पेश कर दिया है. OnePlus Ace 3 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है. OnePlus Ace 3 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यहां हम आपको OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

OnePlus Ace 3 Pro की कीमत

OnePlus Ace 3 Pro को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. यह फोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB 24GB RAM + 1TB में आता है. फोन की शुरुआती कीमत CNY 3199 यानी लगभग 36,700 रुपये है. फोन के अन्य वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 3499 यानी लगभग 40,200 रुपये, CNY 3799 यानी लगभग 43,600 रुपये और CNY 4399 यानी लगभग 50,500 रुपये है. वनप्लस का यह फोन ग्रीन और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आता है.

OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Ace 3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 1.5K (2,780 x 1,264 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मौजूद है.

इस फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. ये स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

See also  अग्निवीर से MSP की गारंटी तक... चुनाव से पहले निर्मला के बजट में हरियाणा के लिए क्या क्या होगा? | Agniveer to MSP guarantee what happen for Haryana in Nirmala Sitharaman budget before elections 2024

OnePlus Ace 3 Pro की बैटरी 6,100mAh की है और यहां 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL