उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के तकी नगर में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद थाने में जाकर अपने आप को सरेंडर कर दिया। किला चौकी क्षेत्र के मोहल्ला तकी नगर (कंजी) में मोहसिन मुस्ताक के मकान में किराये पर रह रही मुस्कान (32) ने एक साल पहले साथ में ही फैक्टरी में काम करने वाले रायबरेली के ईश्वरीगंज खजूर निवासी जान अहमद से निकाह किया था। छह महीने पहले जान अहमद काम करने मुंबई चला गया था। इधर, उसकी पत्नी ने भी कुछ दिनों बाद फैक्टरी में काम छोड़ दिया था।
मोहब्बत, निकाह और 3 तलाक तक पहुंची बात: विवाद बढ़ा तो बीवी के कर दिए 4 टुकड़े, फिर नदी में बहाने पहुंचा लाश के पीस
इधर जब जान अहमद बुधवार को मुंबई से वापस आया तो मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक से नजदीकी के शक को लेकर पत्नी के साथ उसका जमकर विवाद हुआ। इस दौरान उसने मुस्कान का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बेड के नीचे रखने के बाद कमरे में ताला बंद करके भाग गया था। वह शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था लेकिन मौका नहीं मिला।
प्रोफेसर के साथ मोए-मोए हो गया: शादी के 14 साल बाद पत्नी की पता चली ऐसी बात, उड़ गए होश, दर्ज कराई FIR
बुधवार को इलाके में तेज दुर्गंध होने पर चर्चा शुरू हुई तो वह खुद पुलिस के पास पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर लिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क किया लेकिन कोई नहीं आया। इस पर मकान मालिक मोहसिन की तहरीर पर जान अहमद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी पति की मौजूदगी में शव कब्रिस्तान में दफन कराया। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि महिला के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X