• Sun. Dec 22nd, 2024

जियो एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने फोड़ा कीमत का बम, जेब पर सीधा पड़ेगा असर | Jio-Airtel After now Vodafone-Idea has dropped a price bomb direct impact on your pocket

ByCreator

Jun 28, 2024    150844 views     Online Now 445

देश की सबसे बड़ी यूजर बेस वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले के बाद वोडाफोन ने भी मोबाइल टैरिफ में इजाफा कर दिया है. प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी जियो ने सबसे पहले कर दिया था. कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. वहीं वोडाफोन ने अपने प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड के प्लान में 11 से 23 प्रतिशत तक महंगा कर दिया है.

वोडाफोन ने भी बढ़ाया रेट

नए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान मामूली वृद्धि की गई है. 28 दिनों के लिए 179 रुपए की कीमत वाले प्लान की कीमत अब 199 रुपए हो गई है, जिसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. इसी तरह 84-दिन की योजना जो पहले 459 रुपए की थी, अब 509 रुपए की हो गई है, जिसमें 6GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. लंबी अवधि के उपयोगकर्ताओं के लिए 1799 रुपए की कीमत वाले वार्षिक प्लान को संशोधित कर 1999 रुपए कर दिया गया है, जिसमें 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS शामिल हैं.

25 फीसदी तक का इजाफा

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान में 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी. खास बात तो ये है कि नई दरें मौजूदा यूजर्स पर लागू नहीं होंगी. रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि जियो भारत और जियो फोन के यूजर्स के लिए टैरिफ में इजाफा नहीं किया गया है. रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड़ हैं. खास बात तो ये है पहली बार जियो ने एयरटेल से पहले अपने टैरिफ में इजाफा किया है.

See also  शादी में असलहा लहराया, फायरिंग की, अब 20 दिन से फरार... UP पुलिस ने अपने ही जवानों पर रख दिया इनाम | up police announced 25 thousand reward on 2 constables for firing on wedding procession in ghazipur stwas

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. कंपनी के बयान के अनुसार सभी दो जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डाटा उपलब्ध होगा.

एयरटेल ने भी महंगा किया प्लान

बता दें कि एयरटेल के टैरिफ में प्रीपेड प्लान में 11% से 21% और पोस्टपेड प्लान में 10% से 20% की बढ़ोतरी की गई है. इसके एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान की कीमत 11% बढ़कर 199 रुपए प्रति महीने हो गई है, जो पहले 175 रुपए प्रति महीने थी. पिछले साल एंट्री लेवल टैरिफ की बेसलाइन ₹155 प्रति महीने से बढ़ाई गई थी, इस प्रकार एक साल के भीतर ही उपभोक्ताओं की जेब पर 28% से अधिक बोझ बढ़ गया है. सबसे अधिक 20-21% की वृद्धि पूरे साल की वैधता वाले प्लान पर होगी जिसकी कीमत ₹2,999 थी जो अब ₹3,599 हो जाएगी, और 56-दिन की वैधता वाला प्लान जो प्रतिदिन 2GB डेटा मुफ़्त देता है, जिसकी कीमत अब ₹579 होगी, यानी 21% की वृद्धि.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL