मधुबनी में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)
बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार को मधुबनी जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही गर्डर की ढलाई हुई थी. मात्र दो ही दिन में गर्डर भरभराकर गिर गया है. गर्डर गिरने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
यह घटना मधेपुर प्रखंड के भेजा कोसी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क ललवारही का है. जहां, एक पुल का निर्माण किया जा रहा था. गर्डर के लिए शटरिंग बनाया गया था, लेकिन तेज पानी की वजह से गर्डर भरभराकर गिर गया. जानकारी के मुताबिक, करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से 4 पिलर वाला पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय दो पिलर के बीच बीम ढालने के लिए शटरिंग का काम किया गया था.
मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के भुतही बलान नदी में बारिश की वजह से अचानक जलस्तर बढ़ गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से यह हादसा हुआ है. हालांकि, कुछ लोगों ने गर्डर गिरने की घटना को पुल गिरने से जोड़कर अफवाह फैला दी. जिस जगह पर यह घटना हुई उससे कुछ ही दूरी पर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एशिया का सबसे लंबा पुल भी बनाया जा रहा है. घटना के बाद बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया.
बिहार में पिछले दस दिन में पुल से जुड़ी यह पांचवीं घटना है. इससे पहले 18 जून को अररिया में उद्घाटन से पहले ही एक पुल भरभराकर गिर गया. पुल का उद्घाटन नहीं हुआ था इसलिए उसे आम लोगों के लिए खोला नहीं गया था. 22 जून को सिवान जिले के महाराजगंज में भी एक छोटा पुल हादसे का शिकार हो गया था. इस पुल का निर्माण गंडक नहर पर किया जा रहा था. इसके बाद 23 जून को पश्चिम चंपारण जिले में बनाए जा रहे एक पुलिस का हिस्सा भरभराकर गिर गया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login