• Mon. Dec 23rd, 2024

स्कूटर और बाइक के टायर में कितनी होनी चाहिए हवा, सहीं प्रेशर से क्या होता है फायदा? | How much air should be there in the tyres of scooter and bike

ByCreator

Jun 28, 2024    150846 views     Online Now 273
स्कूटर और बाइक के टायर में कितनी होनी चाहिए हवा, सहीं प्रेशर से क्या होता है फायदा?

स्‍कूटर-बाइक टायर प्रेशर

स्कूटर और बाइक के टायर में अगर हवा का प्रेशर ठीक होता है तो गाड़ी रोड पर अच्छे से चलती है. इसके साथ ही हवा के प्रेशर से गाड़ी के टायरों की लाइफ भी लंबी बनी रहती है. अगर आप अपने टू-व्हीलर में हवा का प्रेशर ठीक नहीं रखते हैं तो आपकी बाइक और स्कूटर तो खराब होंगे ही साथ में आपको रास्ते में मिलने वाले गड्ढों में ज्यादा दच्ची भी लगेगी.

इसी लिए हम आपके लिए बाइक और स्कूटर में प्रेशर की सही जानकारी लेकर आए हैं, जिसको जानने के बाद आप अपने टू-व्हीलर को तो सही से मेंटेन कर सकेंगे. साथ ही गाड़ी के मेंटेनेंस पर खर्च होने वाला पैसा भी कम खर्च होगा. इससे आपकी सेविंग भी ठीक-ठाक हो जाएगी.

स्कूटर और बाइक में कितना होना चाहिए प्रेशर?

स्कूटर और बाइक के टायरों में अलग-अलग प्रेशर रखा जाता है. अगर आप बाइक के बराबर स्कूटर में और स्कूटर के बराबर बाइक के टायर में प्रेशर रखेंगे तो आपकी बाइक और स्कूटर के टायर जल्दी खराब हो जाएगे. इसलिए यहां हम जो प्रेशर बाइक और स्कूटर के लिए बता रहे हैं उसके अनुसार ही आपको अपने वाहन में हवा भरवाने चाहिए.

ये भी पढ़ें

एक्सपर्ट के अनुसार स्कूटर में 25-30 PSI (पाउंड प्रति वर्ग इंच) और बाइक में 30-35 PSI हवा होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा हवा टू-व्हीलर को डिस बैलेंस करती है. इस वजह से आपका टू-व्हीलर स्लिप भी हो सकता है. इसलिए बाइक और स्कूटर में सही प्रेशर में हवा भरवानी चाहिए.

See also  PM Mudra Loan Yojana - 2022 Update : योजना आसानी से पाए 10 लाख

सही प्रेशर से फायदे

  • सही प्रेशर से टायर के फिसलने का खतरा कम होता है और ब्रेकिंग दूरी भी कम होती है.
  • टायर की सही ग्रिप और हैंडलिंग से गाड़ी चलाना अधिक आरामदायक और सुरक्षित होता है.
  • टायर का जीवन बढ़ता है और ईंधन की खपत कम होती है.
  • सही प्रेशर से गाड़ी की स्पीड और नियंत्रण में सुधार होता है.
  • टायर का समान घिसाई होता है, जिससे टायर अधिक समय तक चलता है.

गलत प्रेशर के नुकसान

  • टायर की साइडवॉल्स पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे वह जल्दी घिस जाते हैं और टायर फटने का खतरा बढ़ जाता है.
  • टायर का सेंट्रल हिस्सा तेजी से घिसता है, जिससे टायर की लाइफ कम हो जाती है और गाड़ी की ग्रिप भी कम होती है.
  • इसलिए, नियमित रूप से अपने वाहन के टायर प्रेशर की जांच करना और उसे सही स्तर पर बनाए रखना बहुत आवश्यक है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL