T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त देकर फ़ाइनल का टिकट कटाया. अब 29 जून को टूर्नामेंट के फ़ाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. बता दें कि टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है. इस मैच में भी टीम ने दमदार खेल जारी रखते हुए जीत हासिल की है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम काफी कोशिश के बाद भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी और 103 रन रन ही बना सकी. उसके लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी ये कोशिश बेकार चली गई. टीम इंडिया ने आसानी से मैच अपने नाम किया. आज के मैच में 5 ऐसे खिलाड़ी थे जो इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. कौन है वो हीरो, आइये आपको बताते है.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल इस मैच में टीम इंडिया की जीत के मुख्य हीरो रहे. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने बटलर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया. अक्षर ने अपने दूसरे और पारी के छठे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया. बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल सके. फिर अक्षर ने अपने तीसरे और पारी के आठवें ओवर में मोईन अली को विकेटकीपर पंत के हाथों स्टंप कराया. इससे पहले अक्षर ने बल्लेबाजी ाकरते हुए 6 गेंद पर 10 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी ज्यादा. अक्षर को इस परफॉर्मेस के लिए मैन ऑफ़ थे मैच का खिताब भी मिला.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाया. रोहित ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. इस मैच में रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ 37 रन बनाते ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में 5 हजार से ज्यादा रन भी पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली एंट्री कर ली है.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी फिरकी के चाल में बल्लेबाजों को फंसा भारत के जीत के रास्ते खोले. कुलदीप ने चार ओवरों में रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के गिरते विकटों के बीच एक छोर पर संभलकर खेल रहे हैरी ब्रूक का विकेट चटकाया। ब्रूक के बाद कुलदीप ने सैम कुर्रन और क्रिस जॉर्डन का विकेट अपने नाम किया।
सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने टी20I की बैटिंग रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की लंबी बादशाहत को ख़त्म कर दिया था. लेकिन सेमीफाइनल में सूर्यकुमार ने बताया कि चाहे उनके हक में रैंकिंग हो या नहीं, इस फॉर्मेट के बादशाह वही हैं. आज के मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. रोहित के साथ उन्होंने 50 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी की. सूर्य की इस पारी ने टीम इंडिया को एक मजबूत टोटल तक पहुंचने मदद की.
जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में भी अपनी पेस का अपना जलवा बिखेरा और पावरप्ले में इंग्लैंड के तूफानी ओपनर फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया. उन्होंने पारी के 5वें में एक बेहतरीन ऑफ कटर डाली जिसे साल्ट पूरी तरह मिस कर गए और गेंद सीधा लेग स्टंप पर जा लगी. इसके बाद उन्होने 16 ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया.
29 जून को फाइनल में भारत-साउथ में होगी खिताबी भिड़ंत
बता दें कि भारतीय टीम 10 सााल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंजी है. भारत का सामना इस बार साउथ अफ्रीका से है. साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारत तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. सबसे पहले भारत ने साल 2007 में फाइनल खेला था और फिर 2014 में. अब ये टीम तीसरी बार 29 जून को फाइनल खेलेगी.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login