बिसौली। कस्बा वजीरगंज में एम एफ हाईवे पर एक ढाबे के सामने अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी। सूचना पर थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल गरूंईया गांव निवासी कृष्ण पाल पुत्र तेजेन्द्र प्रधान को सीएचसी भर्ती कराया।
हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। युवक की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।