• Thu. Apr 3rd, 2025

ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका, वंदे भारत समेत 22 ट्रेनें रद्द, 18 ट्रेनों का बदला रूट… देखें लिस्ट | Cancelled Train list 22 trains including Vande Bharat cancelled on Haridwar Saharanpur route 18 trains route changed see list indian railway stwat

ByCreator

Jun 27, 2024    150840 views     Online Now 274
ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका, वंदे भारत समेत 22 ट्रेनें रद्द, 18 ट्रेनों का बदला रूट... देखें लिस्ट

ट्रेनों के बदले रूट.

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है. रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. गुरुवार से रुड़की रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग का काम शुरू होने जा रहा है. इसके कारण वंदे भारत सहित 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है, साथ ही करीबन 18 ट्रेनों का रूट भी बदलने का फैसला लिया गया है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हरिद्वार व ऋषिकेश के यात्रियों पर पड़ने वाला है. रुड़की रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग का काम सात दिनों तक चलेगा. यानी 7 दिनों तक रेल सेवा प्रभावित रहेगी.

उत्तराखंड के रुड़की में यार्ड रिमाडलिंग की जाएगी, जिसमें चार दिन तक प्री राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआई) का काम होगा. इसके बाद तीन दिन तक एनआई का काम होगा. यह काम 27 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. यहां से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 से 3 जुलाई तक रद्द रहेगी. जबकि 18 ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे.

कुछ ट्रेनों को सात तो कुछ को तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है. सहारनपुर में तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है, साथ ही मुरादाबाद से रुड़की और देवबंद की ट्रेनों को दिल्ली की रेल से कनेक्ट करके चलाया जाएगा.

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • सहारनपुर से देहरादून 04373-74 27 – जून से 3 जुलाई
  • श्रीगंगानगर-ऋषिकेश14815-16 27 – जून से 3 जुलाई
  • मुरादाबाद-सहारनपुर मेमू 04301-02 27 – जून से 3 जुलाई
  • हरिद्वार-अमृतसर – 12053-54 28 – जून से 3 जुलाई
  • योगा एक्सप्रेस-19031-32 30 – जून से 3 जुलाई
  • वंदे भारत- 22457-58 – 1 जुलाई से 3 जुलाई
  • हरिद्वार-दिल्ली-(14303-04) – 1 जुलाई से 3 जुलाई
  • हरिद्वार-दिल्ली (14305-06) – 1 जुलाई से 3 जुलाई
  • उज्ज्यिनी एक्सप्रेस-14309-10 2-3 – जुलाई व 3-4 जुलाई
See also  Ganesh Chaturthi: वो मंदिर जहां विराजते हैं बिना सूंड वाले गणेश जी, भगवान को चिट्ठी लिखकर कष्ट सुनाते हैं भक्त

इस रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इस अपडेट के आधार पर ही अपनी यात्रा का प्लान करना होगा. अन्यथा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL