• Sun. Dec 22nd, 2024

लंबे बालों के लिए स्कैल्प पर भूल से भी न लगाएं ये चीजें, बढ़ सकता है हेयरफॉल का खतरा | never apply these things on scalp can cause severe hairfall

ByCreator

Jun 26, 2024    150851 views     Online Now 477
लंबे बालों के लिए स्कैल्प पर भूल से भी न लगाएं ये चीजें, बढ़ सकता है हेयरफॉल का खतरा

स्कैल्प पर न लगाएं ये चीजें Image Credit source: gettyimages

हेल्दी और शाइनी बालों के लिए हमें अपनी स्कैल्प का खास ध्यान रखना पड़ता है. अगर स्कैल्प हेल्दी रहती है तो इससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं अपने आप ही कम हो जाती है. इसके साथ साथ बाल लंबे घने और शाइनी भी बनते हैं. अक्सर ये देखा जाता है कि लंबे घने बालों के लिए हम स्कैल्प पर कई तरह के प्रोडक्ट्स लगा लेते हैं जिसकी वजह से बाद में हमें नुकसान झेलना पड़ जाता है. वहीं कई बार हम बिना सोचे समझे भी ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे हेयर ग्रोथ बढ़ने की जगह हेयरफॉल ही शुरू हो जाता है. वहीं कई लोग हेल्दी और शाइनी बाल पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. घरेलू नुस्खे वैसे तो कारगर साबित होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इन नुस्खों में आप जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं वो भी आपके बाल और स्कैल्प के लिए फायदेमंद हो.

कई बार घरेलू नुस्खों में हम ऐसी सामग्री का इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे स्कैल्प को बहुत नुकसान पहुंचता है. कई बार आपको इससे स्कैल्प में जलन, खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है. इसलिए भूलकर भी हमें स्कैल्प पर कुछ चुनिंदा चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन चीजों का इस्तेमाल आपको अपनी स्कैल्प पर नहीं करना चाहिए.

1.नींबू की रस

कई लोगों का ये मानना होता है कि नींबू के रस के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. लेकिन असलियत में ऐसा नहीं है, आपको भूलकर भी अपने स्कैल्प पर नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नींबू के रस में एसिडिक गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प के पीएच लेवल को बिगाड़ने का काम करता है. ऐसे में आपके स्कैल्प में सूखापन और खुजली की समस्या हो सकती है. यह स्कैल्प की सेंसिटिविटी को भी बढ़ा देता है जिससे धूप में निकलने पर आपको स्कैल्प में सन बर्न, रेडनेस और इचिंग की समस्या भी हो सकती है.

See also  अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ डेमोक्रेट नेता, क्या चुनावी रेस से होंगे बाहर? | Democrat leaders against US President Biden election race

2.बेकिंग सोडा

अधिकतर लोग स्किन केयर और हेयर केयर में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन असलियत में आपको इसे अपनी स्कैल्प पर लगाने स बचना चाहिए. अगर आप स्कैल्प पर बेकिंग सोडा लगाते हैं तो इससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है और आपको खुजली के साथ साथ जलन की समस्या भी हो सकती है. वहीं इसके इस्तेमाल से आपके बाल भी कमजोर होने लग जाते हैं.

3.सिरका

अगर आप हेयर केयर रूटीन में सिरका का इस्तेमाल करते हैं तो इसे डायरेक्ट अपनी स्कैल्प पर न लगाएं. सिरका वैसे तो बालों के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसमें मौजूद एसिडिक गुण इसे स्कैल्प के लिए नुकसानदायक बनाते हैं. अगर आप डायरेक्ट सिरका को स्कैल्प पर लगाते हैं तो इससे आपको खुजली, जलन, रेडनेस और हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL