चंडीगढ़. जून खत्म होने को है लेकिन पंजाब में अब भी गर्मी से राहत नहीं मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार राज्य के 13 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है।
जारी अलर्ट के अनुसार में जिला गुरदासपुर, अमृतसर, बठिंडा, बरनाला, मानसा, लुधियाना, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, मोगा और संगरूर में हीटवेव का अलर्ट हैं।
बता दें कि मंगलवार को पंजाब में अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। कहा जा रहा है कि हीट वेव के कारण यह और बढ़ सकता है वहीं, जालंधर जिले में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस के उपर रिकार्ड हुआ। पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में -1.3 का बदलवा हुआ है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X