यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 की रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. Image Credit source: getty images
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने उत्तर प्रदेश बेड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी किए गए हैं. एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जून को दो शिफ्ट में राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. आइए जानते हैं कि काउंसलिंग कब से शुरू होगी.
यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 90 फीसदी कैंडिडेट शामिल हुए थे. परीक्षा राज्य के 51 जिलों में बनाए गए 470 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कुल 2,23,384 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 1,02,016 महिलाएं, 1,21,367 पुरुष और 1 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स शामिल थे.
पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी और कुल 193352 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक हुआ था और 193351 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
UB BED Result 2024 कैसे करें चेक?
- आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर यूपी बीएड 2024 रिजल्ट के लिंग पर क्लिक करें.
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
एग्जाम में कुल 54 फीसदी महिलाएं सफल हुईं हैं. वहीं पुरूषों का पास प्रतिशत महिलाओं से कम 46 फीसदी रहा. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. आर्ट्स स्ट्रीम से मनोज कुमार ने 344.67 नंबरों के साथ एग्जाम में टाॅप किया है.
कब शुरू होगी काउंसलिंग?
अब विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. एक से दो दिनों में काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. एग्जाम में सफल अभ्यर्थी राज्य से सरकारी और निजी काॅलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला लें सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चली थी. फीस जमा करने की लास्ट डेट 7 मई थी. वहीं 8 मई से 15 मई तक करेक्शन विंडो ओपन की गई थी.
ये भी पढ़ें – सीटीईटी 2024 जुलाई परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी?
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login