• Sun. Dec 22nd, 2024

इस मामले में साउथ के आगे नहीं टिकता बॉलीवुड, प्रभास की सबसे बड़ी FLOP भी है शाहरुख की जवान से आगे | Highets Opening Day Grossing Indian Films list Shah rukh khan prabhas RRR bahubali 2 kalki 2898 ad

ByCreator

Jun 26, 2024    150844 views     Online Now 124
इस मामले में साउथ के आगे नहीं टिकता बॉलीवुड, प्रभास की सबसे बड़ी FLOP भी है शाहरुख की जवान से आगे

शाहरुख खान और प्रभास

इन दिनों हर किसी की जुबान पर एक ही फिल्म का नाम है. और वो है कल्कि 2898 एडी. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस साई-फाई मायथोलॉजिकल फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतज़ार है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी साउथ की फिल्म में बॉलीवुड बड़े सितारे काम कर रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अहम रोल निभा रहे हैं. सबकी निगाहें अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर पर टिकी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कल्कि पहले दिन ही 200 करोड़ तक का बिज़नेस कर सकती है.

कल्कि 2898 एडी ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमाएगी, ये सुनकर कई लोग हैरान हो रहे होंगे. पर इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं, क्योंकि इससे पहले भी साउथ की दो फिल्में ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी हैं. ये फिल्में हैं बाहुबली 2 और आरआरआर. पहले दिन की कमाई के मामले में देश की टॉप 6 फिल्मों में बॉलीवुड या यूं कहें कि मूल रूप से हिंदी में बनाई गई कोई फिल्म शामिल नहीं है. लिस्ट के पहले 6 स्पॉट पर साउथ की ही फिल्मों का कब्ज़ा है.

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 6 फिल्में

  • निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर- 223 करोड़ रुपये
  • निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली: 2- 214.5 करोड़ रुपये
  • निर्देशक प्रशांत नील की सालार- 165.3 करोड़ रुपये
  • निर्देशक प्रशांत नील की केजीएफ: 2- 162.9 करोड़ रुपये
  • निर्देशक लोकेश कनागराज की लियो- 142.8 करोड़ रुपये
  • निर्देशक ओम राउत की आदिपुरुष- 136 करोड़ रुपये
See also  Khajuraho International Film Festival 2023: अंग्रेजों के जमाने के जेलर "असरानी" को मिला भारत गौरव सम्मान, खजुराहो फिल्म महोत्सव में सुनाया शोले फिल्म का डायलॉग 

ऊपर दी गई लिस्ट में एक बात, जो हैरान करती है, वो ये कि इसमें प्रभास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म आदिपुरुष भी शामिल है. इस लिस्ट में एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान सातवें नंबर पर है. जवान ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. यानी प्रभास की सबसे बड़ी फ्लॉप भी इस लिस्ट में शाहरुख खान की सबसे बड़ी हिट से आगे नज़र आ रही है.

ये भी पढ़ें

ओपनिंग डे पर वर्ल्डलाइड कमाई की इस लिस्ट के टॉप 10 में बॉलीवुड की सिर्फ दो फिल्में हैं. जवान के अलावा इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल भी शामिल है. संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने पहले दिन 115.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दसवें नंबर पर शंकर के निर्देशन में बनी रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 है, जिसे 105.6 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. ये फिल्म रोबोट का सीक्वल थी और ये भी पहले पार्ट की तरह ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL