• Sun. Dec 22nd, 2024

Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट ली महफिल | Indian 2 Trailer out Kamal Haasan back in Action Packed to fight against corruption

ByCreator

Jun 25, 2024    150853 views     Online Now 292
Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा 'हिंदुस्तानी', कमल हासन ने लूट ली महफिल

इंडियन 2 का ट्रेलर आया

इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है Indian 2. एस. शंकर और कमल हासन की फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. यह पिक्चर साल 1996 में आई Indian का सीक्वल है. जहां पहले पार्ट में कमल हासन के साथ उर्मिला मातोंडकर और मनीष कोइराला ने काम किया था. तो वहीं इसके दूसरे पार्ट में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं. वहीं Indian 2 में भी एक बार फिर सेनापति लौट रहा है. दरअसल कमल हासन ने पहले पार्ट में स्वतंत्रता सेनानी का रोल निभाया था, जिसका नाम सेनापति होता है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया, जिसकी शुरुआत में ही बढ़ते भ्रष्टाचार को दिखाया गया है. जब बैकग्राउंड से एक आवाज आती है-

”कैसा देश है ये पढ़े लिखों के लिए काम नहीं. काम है तो उस लायक पगार नहीं. टैक्स भरो फिर भी सुविधाएं नहीं. चोर चोरी करता ही रहेगा और अपराधी अपराध करता ही रहेगा.”

ये भी पढ़ें

शुरुआत में ही कुछ युवा कहते नजर आते हैं कि इस भष्ट्राचार को खत्म करने एक Hunting Dog आना चाहिए. तभी सवाल उठते हैं कि क्या ऐसा कोई था? इस पर आवाज आती है ‘हिंदुस्तानी’. 2 मिनट 37 सेकंड के वीडियो में 54 सेकंड पर सेनापति की एंट्री होती है. इसके साथ ही उनके 4-4 लुक देखने को मिलते हैं.

सेनापति आते ही ऐसी तोड़-फोड़ मचाता है कि आसपास वाले फ्रीज तक हो जाते हैं. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है. वहीं, रवि वर्मन ने सॉलिड कैमरा वर्क किया है. शंकर अपने जिस अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं, वो इस बार भी देखने को मिला है. इस दौरान वो बोलते हैं कि- यह दूसरा स्वतंत्रता का जंग है, गांधी जी के रास्ते में तुम और नेताजी के रास्ते में मैं…

See also  इतने दिनों में आ जाएगी 12वीं किस्त

फिल्म की कहानी पर काफी ध्यान दिया गया है. ट्रेलर में एक्शन के साथ ही वो लड़ाई भी देखने को मिलती है, जो भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ी जा रही है. थीम कैसी है और कब क्या होने वाला है, सबकुछ साफ-साफ पता चल रहा है. इस ट्रेलर को हिंदी में ‘हिंदुस्तानी 2’ के नाम से लाया जा रहा है. जबकि, बाकी जगह फिल्म Indian 2 के नाम से रिलीज होगी. ट्रेलर एकदम भौकाली है, खासकर जब बात कमल हासन के एक्शन की हो तो.

5 साल पहले फिल्म की शूटिंग शुरू हुई

शंकर ने काफी वक्त लेकर ‘इंडियन 2’ को बनाया है. फिल्म को साल 2017 में अनाउंस किया गया था. इसके एक साल बाद यानी साल 2019 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई. पर इसी बीच फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया. यह बात है फरवरी 2020 की. इस क्रेन एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 10 लोग घायल हो गए. एक महीने का वक्त ही हुआ था कि कोविड के चलते काम ही रुक गया. लगभग दो साल तक काम अटका रहा. फिर काम शुरू हुआ और साल 2023 में इसे कंप्लीट किया गया. 12 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL