बीजेपी सांसदों के साथ पीएम मोदी
सोमवार 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. इस बार ये सत्र बेहद खास रहने वाला है. पिछली बार के मुकाबले इस बार विपक्ष काफी मजबूत है. सत्र को लेकर सभी नेताओं में उत्साह है. सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही 280 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. वहीं मंगलवार 25 जून को नवनिर्वाचित 264 सांसद शपथ लेंगे.
लोकसभा के पहले सत्र में विभिन्न मुद्दों पर ठोस चर्चा के साथ एक सार्थक सत्र की उम्मीद जताई जा रही है. संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी की एक तस्वीर सामने आई है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को दर्शाती तस्वीर में पीएम मोदी बीच में खड़े हैं उनके साथ उत्तर (डॉ. जितेंद्र सिंह), दक्षिण (एल मुरुगन), पश्चिम (अर्जुन राम मेघवाल) और पूर्व-उत्तरपूर्व (किरेन रिजिजू) के सांसद भी थे. ये तस्वीर भारत की एकता और अखंडता को दर्शा रही है. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के नवनिर्वाचित सांसद उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
संसदीय लोकतंत्र में आज का दिवस गौरवमय है, ये वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में ये शपथ समारोह हो रहा है। अब तक ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी।
आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं, सबका अभिनंदन pic.twitter.com/6hfQSG92qQ
— BJP (@BJP4India) June 24, 2024
पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों को दी बधाई
संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में यह एक गौरवशाली दिन है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार शपथ ग्रहण समारोह अपने नए संसद भवन में हो रहा है. पहले यह पुराने संसद भवन में होता था. पीएम ने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन पर वह सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करते हैं साथ ही उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद यह दूसरा मौका है जब जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. पीएम ने कहा कि वह सभी सांसदों से आग्रह करते हैं कि जनहित के लिए इस अवसर का उपयोग करें. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा की.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X