राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्रियों (Madhya Pradesh Ministers) की परफॉर्मेंस रिपोर्ट (Performance Report) दिल्ली (Delhi) जाएगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शीर्ष नेतृत्व मिनिस्टरों के 6 महीने के कामकाज का लेखा-जोखा देखेगा। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) मंत्रियों के काम की समीक्षा करेंगे।
मंत्री कल करेंगे अपने-अपने विभागों की समीक्षा
कल मंगलवार को मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक (Mohan Cabinet Meeting) होगी। इसके बाद सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा करेंगे। मिनिस्टर अपने अफसरों के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसमें केंद्र सरकार से बजट की मांग को लेकर भी चर्चा होगी। अनुपयोगी योजनाएं बंद या पूर्व की तरह संचालित करने को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। कई मंत्रियों ने विभागों के साथ बैठक भी शुरू कर दी है।
CG के डिप्टी CM ने MP के मुख्यमंत्री से की मुलाकात: अरुण साव बोले- मोहन यादव से 90 दशक से संबंध, दोनों राज्यों में नक्सल समस्या को लेकर कही ये बात
CM ने दिए हैं ये निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्राथमिकता के आधार पर जनहितैषी योजनाों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे। किसान, महिलाएं, गरीब और युवाओं की योजनाओं पर फोकस रहे है। कोई भी हितग्राही जनहितैषी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। पीएम की फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर काम करें।
MP में अजीबोगरीब कारनामा: 72 घंटे के भीतर CMO के निलंबन का आदेश वापस, भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता मामले में किया था सस्पेंड
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m