• Sun. Dec 22nd, 2024

28 साल बाद जिस साउथ फिल्म का सीक्वल आ रहा है, इस दिन रिलीज होगा उसका ट्रेलर | kamal haasan indian 2 trailer release date film gets sequel after 28 years

ByCreator

Jun 23, 2024    150825 views     Online Now 308
28 साल बाद जिस साउथ फिल्म का सीक्वल आ रहा है, इस दिन रिलीज होगा उसका ट्रेलर

कमल हासन की अपकमिंग फिल्म

बीते कुछ दिनों से कमल हासन ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में कमल हासन भी खास रोल में नजर आने वाले है. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है. ‘कल्कि’ के अलावा कमल हासन लंबे समय से एक और फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो फिल्म है आज से 28 साल पहले रिलीज हुई ‘इंडियन’ का सीक्वल.

लंबे समय से ‘इंडियन 2’ को लेकर बज बना हुआ है. अक्सर ही इस फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आते रहता है. अब मेकर्स ने इस पिक्चर की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर 25 जून को रिलीज होने वाला है. रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ भी फिल्म इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट पहले से ही घोषित है. ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें

इंडियन ने बजट से 8.5 गुना ज्यादा पैसे कमाए थे

‘इंडियन’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. कमल हासन के साथ मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर भी उस फिल्म में नजर आए थे. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनी थी और उसने लागत से 8.5 गुना ज्यादा पैसे कमाए थे. वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 60 करोड़ रुपये था. अब देखना होगा कि सीक्वल कैसा परफॉर्म करती है.

पहले पार्ट की ही तरह दूसरे पार्ट को भी एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. अनिरुद्ध रविचंद्र फिल्म में म्यूजिक दे रहे हैं. बहरहाल, कमल हासन लगभग पिछले 64 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलाथूर कनम्मा’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद अब तक वो 230 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में भी काम किया है.

See also  Aaj Ka Panchang: आज 02 सितंबर 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य - Hindi News | Aaj Ka Panchang 02 September 2024 Monday Shubh Muhurat Tithi Disha Shool

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL