• Thu. Apr 3rd, 2025

लोकसभा में जीत के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- जिस गुना ने उन्हें जिताया वहां सर्टिफिकेट लेने तक नहीं गए

ByCreator

Jun 14, 2024    150837 views     Online Now 132

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गुना लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। इस मौके पर सिंधिया भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर वासियों का आभार व्यक्त करेंगे। वहीं पार्टी के कार्यकर्ता और शहर के लोग उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी में है। 

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत को लेकर कार्यकर्ता और शहर के लोग काफी आतुर हैं। यही वजह है कि ग्वालियर एयरपोर्ट से लेकर महाराज  बाड़ा तक शहर के अलग-अलग चौक चौराहा पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सिंधिया के ग्वालियर आगमन और स्वागत सत्कार को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है। 

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का कहना है कि गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। लेकिन सिंधिया जीतने के बाद अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए भी नहीं पहुंचे। इसके साथ ही जिस क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताया उनके बीच पहले ना जाते हुए वह ग्वालियर में अपना स्वागत कराने के साथ जीत के लिए ग्वालियर में आभार व्यक्त कर रहे हैं, जो की गुना क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है। जनता ने पहले भी उनका चेहरा समझ लिया था और एक बार फिर पहचान लिया है। 

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर में मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप टूर्नामेंट के साथ नवनिर्मित शंकरपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शुभारंभ में शामिल होने आ रहे हैं। 

See also  बेटी के साथ किया 'कांड'... 8 लोगों के साथ कार से पहुंचा पंचायत सेक्रेटरी, युवक को तीसरी मंजिल से फेंक दिया | Shivpuri-man threw from third floor Panchayat Secretary arrived in car with 8 people-stwr

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL