• Fri. Apr 4th, 2025

केंद्र के 10 फीसदी बजट वाले विभाग संभालेंगे MP के 5 मंत्री, शिवराज का बढ़ा रुतबा, जानें किसे कितना मिला बजट  

ByCreator

Jun 11, 2024    150832 views     Online Now 412

सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट का गठन हो गया है। मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर को भी जगह मिली है। खास बात यह है कि केंद्र के 10 फीसदी बजट वाले विभाग एमपी के ये पांच मंत्री संभालेंगे। 

शिवराज सिंह ने ग्रहण किया केंद्रीय कृषि मंत्री का पदभार, पूजा-पाठ के बाद संभाला कार्यभार

बता दें कि शिवराज को कृषि एवं ग्रामीण विकास, ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार विभाग, वीरेंद्र कुमार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, दुर्गादास उईके को जनजातीय और सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास विभाग मिला है। इन सभी विभागों का बजट 5 लाख करोड़ रुपये है। वहीं अकेले शिवराज सिंह चौहान को 3.07 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला है।गौरतलब है कि मध्य प्रदेश को दूसरी बार कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय मिला है। शिवराज से पहले यह विभाग विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के पास था। 

जानें किस विभाग को कितना बजट

बता दें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि विभाग मिला है। उनका बजट 3.07 लाख करोड़ रुपये है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूर संचार विभाग मिला है। उनके विभाग का बजट 1.42 लाख करोड़ रुपये है। वहीं वीरेंद्र कुमार खटीक के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का बजट 14 हजार 225 करोड़ रुपये है। दुर्गादास उईके जनजातीय मामलों के मंत्री बनाए गए हैं। उनके विभाग का बजट 13 हजार करोड़ रुपये है। इसी तरह सावित्री ठाकुर के महिला एवं बाल विकास विभाग का बजट 26 हजार 92 करोड़ रुपये है। 

See also  बैंकों को धांधली पर लगाम लगाने के लिए बताया ऐसा तरीका

MP के मंत्रियों को मिला ये विभाग

नंबर मंत्री का नाम विभाग/मंत्रालय कैबिनेट/राज्यमंत्री
1 शिवराज सिंह चौहान कृषि, ग्रामीण विकास कैबिनेट
2 ज्योतिरादित्य सिंधिया दूर संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास कैबिनेट
3 वीरेंद्र कुमार खटीक सामाजिक न्याय मंत्रालय कैबिनेट
4 दुर्गादास उईके जनजातीय कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री
5 सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL