• Sun. Dec 22nd, 2024

तो यह है BJP की पूर्ण बहुमत न आने की वजह: संत राजेंद्र दास ने कथा के दौरान कर दिया खुलासा, कहा- अभी भी पूरी हो सकती है कसर, देखें VIDEO

ByCreator

Jun 8, 2024    150821 views     Online Now 322

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच जिले की प्रभु श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा के सुरभि गौशाला में चल रही कथा के दौरान राष्ट्रीय संत राजेंद्र दास जी महाराज (Rajendra Das Ji Maharaj) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ओरछा (Orchha) के रामराजा सरकार (Ramraja Sarkar) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देश का प्रधानमंत्री बनाया।

उनका कहना है कि 2014 में ओरछा में 18 करोड़ श्री राम जय राम जय जय राम के जपों के बाद उन्हें स्पष्ट बहुमत मिला, लेकिन मोदी जी ओरछा दरबार में दर्शन करने नहीं आए। उसका परिणाम उन्हें इस चुनाव में मिला और अब भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओरछा आकर प्रभु श्रीराम राजा सरकार के दर्शन करने की अपील की है।

कल तीसरी बार PM बनेंगे मोदी फटाफट-फटाफट… राहुल की उम्मीद पर हंटर चला सटासट-सटासट… BJP का कांग्रेस पर तंज; मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण पर MP में होगा जश्न

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे नरेंद्र मोदी को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक राजेंद्र दास जी ने कहा कि जब वो पहली बार प्रधानमंत्री बन रहे थे। उसके पहले यानी 2014 के पहले ओरछा धाम में देशवासियों को अच्छी सरकार मिले, इसके लिये 18 करोड़ श्रीराज जय राम जय जय राम के जप किये थें। इसके परिणाम स्वरूप अच्छी सरकार पूर्ण बहुमत से आई।

उस वक्त भी यह बात कही गई थी कि हमारा संकल्प पूरा हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामराजा सरकार के दर्शन करें। लेकिन वह अब तक नहीं हो पाया। उसका परिणाम भी सामने आ गया। इसिलिये उन्होंने आग्रह किया कि थोड़ी कसर रह गई तो रह गई, लेकिन अभी भी कसर पूरी हो सकती है। 

See also  Honeywell Trueno U300 Review: 2799 रुपये वाले इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी कितनी दमदार? पढ़ें रिव्यू | Honeywell Trueno U300 Review Check Pros and Cons of this Honeywell Bluetooth Speaker

नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें: हाईकोर्ट से लगा झटका, FIR रद्द करने से इनकार, जानें क्या है मामला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामराजा सरकार को दंडवत करने के लिये ओरछा जरूर आना चाहिये। आगे राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि हमारा सम्पर्क तो केवल ठाकुरजी से है। हमारा किसी नेता अभिनेता या सेठ साहूकार से कोई संपर्क नहीं है। अपने आप कोई आये तो आये हमारी प्रकृति ही ऐसी नहीं है। सोशल मीडिया का जमाना है तो यह बात उन तक पहुंचा सकते हो तो पहुंचा दो। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओरछा जरूर आना चाहिये। बहरहाल राजेंद्र दास जी महाराज इस पूरे वक्तव्य में नरेंद्र मोदी से बार बार ओरछा आकर रामराजा सरकार के दर्शन करने की अपील करते रहे।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL