• Thu. Jul 3rd, 2025

अगले पांच दिनों में छत्तीसगढ़ में बरस सकते हैं बदरा, देश के कई राज्यों में मानसून देगा दस्तक

ByCreator

Jun 6, 2024    150856 views     Online Now 152

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक देगा और अगले पांच दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, विदर्भ में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश की स्थितियां बनी रहने की उम्मीद है.

8 जून तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद है. इस तरह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी असम के ऊपर स्थित एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम को प्रभावित करने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही इन राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.

मैदानी इलाकों में मिलेगी गर्मी से राहत

IMD ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. वहीं, 7 जून को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही धूल भरी आंधी आने की संभावना है. 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.

आईएमडी का अनुमान है कि अगले पांच दिनों में कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा 8 जून तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है.

See also  ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL