• Thu. Apr 3rd, 2025

Rajasthan Chunav Exit Poll: सीएम बदलने का बीजेपी को राजस्थान में नफा हुआ या नुकसान, क्या कहते हैं Exit Poll | Rajasthan BJP gain or lose due to change of CM what does Rajsthan Exit Poll say

ByCreator

Jun 2, 2024    150836 views     Online Now 423
Rajasthan Chunav Exit Poll: सीएम बदलने का बीजेपी को राजस्थान में नफा हुआ या नुकसान, क्या कहते हैं Exit Poll

भाजपा ने राजस्‍थान में भजन लाल शर्मा को सीएम बनाकर बड़ा दांव खेला था.

राजस्थान के Exit Poll में भाजपा को 5 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस 4 सीटों के साथ वापसी कर सकती है. एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को यहां कुल 5 सीट पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. यह बीजेपी के लिए तगड़ा झटका इसलिए माना जा रहा है क्योंकि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने यहां भजन लाल शर्मा को सीएम बनाकर एक बड़ा दांव खेला था.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आए TV9 भारतवर्ष, PEOPLE’S INSIGHT, POLSTRAT के EXIT POLL में भाजपा को 19 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इंडिया गठबंधन के खाते में यहां 5 सीटें आ रही हैं, जबकि एक सीट निर्दलीय रवींद्र भाटी के खाते में जा सकती है. एग्जिट पोल में भाजपा की सीटों में कमी आने की संभावना के साथ ही राजस्थान में जिस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है वह यह है कि क्या भाजपा को यहां सीएम बदलने का नुकसान हुआ है? आंकड़ों के लिहाज से देखें तो कहीं न कहीं ऐसा नजर भी आता है.

वोट शेयर में गिरावट

भारतीय जनता पार्टी की सीटों में ही गिरावट नहीं हुई बल्कि इस बार बीजेपी का वोट शेयर भी गिरा है. 2019 के फाइनल नतीजों की बात करें तो उस चुनाव में बीजेपी ने तकरीबन 59.07 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, जबकि इस बार भाजपा के खाते में तकरीबन 52.22 प्रतिशत ही वोट शेयर जाते दिख रहा है. उधर कांग्रेस की बात करें तो इस बार तकरीबन 36.62 प्रतिशत वोट शेयर कांग्रेस के खाते में जाते नजर आ रहा है, जबकि 2019 के नतीजों में यह महज 34.59 था. अगर एग्जिट पोल के अनुमान फाइनल नतीजों में बदलते हैं तो साफ है कि इस बार भाजपा को वोट शेयर में नुकसान हुआ है.

See also  Saptahik Rashifal Capricorn: मकर राशि वाले के घर में इस हफ्ते हो सकता है कोई मंगल कार्य, सेहत में होगा सुधार!

एक्टिव नहीं रहीं वसुंधरा राजे

भाजपा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये तय माना जा रहा था कि सीएम की कुर्सी पर पूर्व सीएम वसुधंरा राजे को ही बैठाया जाएगा. हालांकि एन वक्त में बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को सीएम बनाकर एक दांव खेला. माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में इसमें मदद मिलेगी, हालांकि ऐसा होता नजर नहीं आया. सबसे पहले तो पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान वसुंधरा राजे उस तरह एक्टिव नहीं दिखीं, जिस तरह वह विधानसभा चुनावों में थीं. इसका कारण उन्हें सीएम बनाया जाना ही माना जा रहा है. हालांकि वसुंधरा राजे की पकड़ जिस कोटा हाड़ौती अंचल में है, Exit Poll में उस अंचल में बीजेपी जीतती नजर आ रही है. इस अंचल की कोटा, झालावाड़ और भीलवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आती नजर आ रही है.

कितना सफल हुए भजन लाल शर्मा

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सक्रियता न होने पर चुनावी कैंपेन की कमान खुद राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने ही संभाली थी. हालांकि वह अपने घरेलू जनपद की लोकसभा सीट भरतपुर को नहीं बचा पा रहे हैं. एग्जिट पोल में यह सीट कांग्रेस के खाते में नजर आ रही है. TV9 भारतवर्ष, PEOPLE’S INSIGHT, POLSTRAT के EXIT POLL की मानें तो दौसा, जयपुर ग्रामीण और करौली धौलपुर सीट कांग्रेस के खाते में जाती नजर आ रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.

बाड़मेर में भाजपा को लग सकता है झटका

राजस्थान में भाजपा के चार केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे, Exit Poll poll में अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर, गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से और भूपेंद्र यादव अलवर सीट से जीत दर्ज कर सकते हैं. हालांकि बाड़मेर जैसलमेर से मंत्री कैलाश चौधरी की सीट फंसती नजर आ रही है, एग्जिट पोल में यह सीट निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र भाटी के खाते में जाती नजर आ रही है.

See also  जैतहरी निकाय चुनाव : भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा, देखिए लिस्ट - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

इन सीटों पर जीत सकती है भाजपा

TV9 भारतवर्ष, PEOPLE’S INSIGHT, POLSTRAT के EXIT POLL के मुताबिक गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा और उदयपुर पर भाजपा जीत सकती है, जबकि कांग्रेस जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली धौलपुर और दौसा में जीत दर्ज कर सकती है, बाड़मेर की सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में जा सकती है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL