शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) का आखिरी और सातवां चरण आज शाम 6 बजे संपन्न हो जाएगा। चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न समाचार चैनलों और मीडिया संस्थान के एग्जिट पोल आएंगे। एग्जिट पोल में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रवक्ता और नेता भी भाग लेंगे। इसी बीच एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होने का फैसला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने वापस ले लिया है। एग्जिट पोल की डिबेट में अब कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता शामिल होंगे।
बता दें कि कल शुक्रवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) की तरफ से एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए गए थे। AICC के निर्देश के बाद प्रदेश इकाई ने भी एग्जिट पोल की डिबेट में जाने से इंकार किया था। अब एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल होने के संबंध में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उनकी जानकारी के बाद एवं पार्टी ने निर्णय अनुसार अब विभिन्न चैनलों में कांग्रेस के नेता एग्जिट पोल की डिबेट में अपना पक्ष रखेंगे।
दिनदहाड़े हुई डकैती का खुलासाः 3 बाइक सवार 8 बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम,
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X