• Tue. Mar 11th, 2025

‘कोटा फैक्ट्री 3’ की रिलीज डेट जानने के लिए करना होगा ये काम, TVF वालों ने अपनाया ‘पंचायत’ वाला फॉर्मूला | kota factory season 3 release date starring panchayat fame actor jitendra kumar

ByCreator

May 30, 2024    150838 views     Online Now 211
'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट जानने के लिए करना होगा ये काम, TVF वालों ने अपनाया 'पंचायत' वाला फॉर्मूला

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 रिलीज डेट

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वडियो पर ‘पंचायत 3’ रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज में एक बार फिर से एक्टर जितेन्द्र कुमार सचिव जी के रोल में नजर में आए हैं. उनके इस रोल को फैन्स काफी पसंद करते हैं. हालांकि, सचिव जी के अलावा उनका एक और किरदार है, जो काफी पॉपुलर है. वो किरदार है ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू भैया का. अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है, जो अब जल्द ही पूरा होने वाला है.

नेटफ्लिक्स ने जीतू भैया का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘कोटा फैक्ट्री 3’ की रिलीज डेट के बारे में बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में जीतू भैया व्हाइट बोर्ड पर मैथ्स का एक सवाल लिखते दिख रहे हैं. उसके बाद वो किसी से पूछते हैं कि क्य-क्या कमेंट्स आ रहे हैं. उसके बाद वो कुछ कमेंट्स पढ़ते हैं. जैसे- ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3 कब आ रहा है’, ‘जीतू भैया कब आ रहे हैं.’

कब रिलीज होगी ‘कोटा फैक्ट्री 3’?

उसके बाद वो कहते हैं, “आ तो मैं रहा हूं और कोटा फैक्ट्री का नया सीजन, चलो रिलीज डेट नोट करो. ‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 की रिलीज डेट है जून…” इतना कहने के बाद वो कहते हैं कि रिलीज डेट के लिए बोर्ड पर मैथ्स का सवाल लिखा है, उसे सॉल्व करना होगा, रिलीज डेट उसमें ही है.

ये भी पढ़ें

कोटा में आईआईटी और नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की कहानी दिखाती इस सीरीज के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ये जबरदस्त मैथ्स वाला जुगाड़ निकाला है. इससे पहले ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट अनाउंस करने के लिए भी कुछ ऐसा ही जुगाड़ निकाला गया था. उस समय एक वेबसाइट लॉन्च की गई थी और उसमें किसी की गेम की तरह लोगों को लौकी स्वाइप करने को कहा गया था. ‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ दोनों ही टीवीएफ की सीरीज है.

See also  पत्नी संग गुरुद्वारा श्री अंब साहिब में नतमस्तक हुए CM भगवंत मान, कहा- मैं हर रोज यही दुआ करता हूं कि मेरे साइन से किसी गरीब के घर दिया ना बुझे

इस दिन रिलीज होगी ‘कोटा फैक्ट्री 3’?

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इसपर कमेंट करने शुरू कर दिए. वीडियो में वो जो मैथ्स का सवाल दे रहे हैं, लोगों ने उसे सॉल्व करके रिलीज डेट पता करना शुरू कर दिया. यूजर्स ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि 16 जून को ये सीरीज रिलीज हो सकती है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL