• Wed. Apr 2nd, 2025

T20 World Cup: संन्यास के 7 साल बाद उतरा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, फिर भी 10 ओवर में जीत लिया मैच | T20 World Cup 2024: Australia win 1st Warm-up match against Namibia with only 9 available players

ByCreator

May 29, 2024    150835 views     Online Now 479
T20 World Cup: संन्यास के 7 साल बाद उतरा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, फिर भी 10 ओवर में जीत लिया मैच

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वॉर्म-अप मैच आसानी से जीत लिया. (File Photo)Image Credit source: AFP

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का माहौल बनने लगा है और धीरे-धीरे एक्शन का वक्त करीब आ रहा है. रविवार 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा और जोरदार टक्कर देखने को मिलेंगी. असली मुकाबला शुरू होने से पहले फिलहाल टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और वॉर्म-अप मैचों के जरिए प्रैक्टिस की जा रही है. पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला और टीम ने आसानी से इसमें जीत हासिल कर ली. इस मैच को खास बनाया उस खिलाड़ी ने, जिसने 7 साल पहले संन्यास ले लिया था.

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 20 टीमों को तैयारी का मौका दिया गया है, जिसमें एक-दो टीमों को छोड़कर सबने इसे चुना है. ऑस्ट्रेलिया का पहला प्रैक्टिस मैच नामीबिया के साथ था, जिसमें उम्मीद के मुताबिक पूर्व चैंपियन ने ही जीत दर्ज की. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया ये मुकाबला दो वजहों से खास रहा- एक तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को मैदान पर उतरना पड़ा. दूसरा, जॉश हेजलवुड ने इसे टी20 के बजाए टेस्ट मैच बना दिया.

इसलिए मैदान पर उतरे जॉर्ज बेली

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्ज बेली भी मैदान पर उतरे. इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 साल पहले आखिरी टी20 मैच खेलने वाले पूर्व कप्तान बेली के आने की वजह भी खास थी. असल में टूर्नामेंट के लिए चुने गए ऑस्ट्रेलियाई स्कॉड के कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के कारण अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े थे. इसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड जैसे प्लेइंग इलेवन के अहम खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में टीम के पास मैच के लिए सिर्फ 9 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे. प्लेइंग इलेवन के बजाए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-9 का ऐलान किया. फील्डिंग में 11 खिलाड़ियों को पूरा करने के लिए 41 साल के मौजूदा नेशनल सेलेक्टर जॉर्ज बेली और सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को मैदान पर उतरना पड़ा.

See also  6 August ka Meen Tarot Card: मीन राशि वाले लेनदेन में बरतें सावधानी, वरना नुकसान हो सकता है | Today Pisces Tarot Card Reading 6 August 2024 Tuesday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

हेजलवुड ने तो टेस्ट मैच बना दिया

मुकाबले की बात करें तो वर्ल्ड कप के वेन्यू में से एक क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में खेले गए इस मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग की लेकिन टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी. उसका ये हाल करने में अहम भूमिका निभाई तेज गेंदबाज हेजलवुड ने. दिग्गज पेसर ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 5 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. खास बात ये थी कि उनके स्पैल की 24 में से शुरुआती 19 गेंदों में एक भी रन नहीं आया. यानी लगातार 3.1 ओवर खाली गए. आखिरी 5 गेंदों में ही 5 रन आए. उनके अलावा लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने 3 विकेट लिए. फिर डेविड वॉर्नर की 21 गेंदों में 54 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL