रोहित शर्मा के नाम फिलहाल T20 वर्ल्ड कप में 35 छक्के दर्ज (Photo:AFP)
T20 वर्ल्ड कप में जीत का इरादा लिए रोहित शर्मा अमेरिका पहुंच चुके हैं. अपने इरादे को परवान चढ़ाने के लिए रोहित शर्मा के सामने दो रास्ते हैं. एक खुद शानदार प्रदर्शन करना और दूसरा टीम को बेहतर ढंग से लीड करते हुए हरेक खिलाड़ी से उसका बेस्ट निकलवाना. इस डबल रोल को निभाने के अलावा रोहित शर्मा के सामने एक तीसरी चुनौती भी होगी. और, ये होगी 29वां छक्का लगाने की. अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय कप्तान से जुड़ा ये माजरा क्या है? तो इसके तार जाकर जुड़ते हैं T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में लगे सर्वाधिक छक्के से.
रोहित शर्मा IPL 2024 में खेलकर T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका गए हैं. IPL 2024 उन्होंने उन्होंने अपने सफर का अंत 23 छक्कों के साथ किया है. लेकिन, T20 वर्ल्ड कप में रोहित को 23 छक्के नहीं बल्कि 29वें छक्के की जरूरत हैं. अगर वो 29वां छक्का लगाते हैं तो T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
गेल से 29 छक्के दूर रोहित शर्मा
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 33 मैचों की 31 पारियों में 63 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. रोहित के 39 मैचों की 36 पारियों के बाद 35 छक्के हैं. मतलब वो पूरे 29 छक्के क्रिस गेल से दूर हैं.
29वां छक्का होगा बड़ा कीमती!
अब अगर रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 में 29 छक्के लगाते हैं तो यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. मतलब T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रोहित अगर ऐसा करते हैं मतलब 29 छक्के लगाते हैं तो विराट कोहली के बाद ICC के इस इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं.
रेस में रोहित के साथ बटलर भी हैं
क्रिस गेल तो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो चुके हैं. ऐसे में 29 छक्कों के फासले को उन्हें बस मिटाना है. वो बढ़ेगा नहीं. इस रेस में रोहित शर्मा को हालांकि इंग्लैंड के जोस बटलर से मिलती दिख सकती है. बटलर के नाम 27 मैच की 27 पारियों में 33 छक्के दर्ज हैं और वो रोहित के ठीक पीछे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X