• Sun. Dec 22nd, 2024

इस टैलेंट का क्या फायदा? रियान पराग को सुनील गावस्कर ने सबके सामने धो डाला | Sunil Gavaskar angry over Riyan Parag after his shot during SRH vs RR Qualifier 2 of IPL 2024

ByCreator

May 25, 2024    150840 views     Online Now 265
इस टैलेंट का क्या फायदा? रियान पराग को सुनील गावस्कर ने सबके सामने धो डाला

रियान पराग पर भड़के गावस्कर (Photo: PTI)

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के सफर का अंत हो चुका है. चेन्नई में खेले क्वालिफायर 2 के मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की हार की बड़ी वजह उसकी बल्लेबाजी रही. उसके बल्लेबाजों का क्लिक ना करना रहा. जो बल्लेबाज ग्रुप स्टेज पर रन बनाकर टीम को जीत दिला रहे थे. वही प्लेऑफ में आकर निराश करते दिखे. इसमें उनके गलत शॉट सेलेक्शन का बड़ा रोल रहा. रियान पराग ने तो सनराइजर्स के खिलाफ दबाव में आकर इतना गलत शॉट खेला कि कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर उन पर भड़क ही गए और उन्होंने सरेआम कमेंट्री बॉक्स में ही रियान पराग की धज्जियां उड़ा दी.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को 176 रन का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी शुरुआत जोर नहीं पकड़ सकी क्योंकि विके़ट रेग्यूलर इंटरवल पर गिरते रहे. पहले 10 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बनाने के बाद 11वें ओवर में राजस्थान ने 6 रन बनाए. इस दौरान बाउंड्री आए एक लंबा अर्सा हो गया और इसका दबाव रियान पराग पर दिखा. इसी दबाव में रियान पराग से गलती हुई और वो 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर डीप मिडविकेट पर खड़े शाहबाज अहमद को कैच थमा बैठे.

रियान पराग का शॉट सेलेक्शन देख गुस्साए सुनील गावस्कर

शाहबाज अहमद का शिकार बने रियान पराग ने 10 गेंदों का सामना कर सिर्फ 6 रन बना सके. रियान पराग जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए उसे देख कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भड़क उठे. उन्होंने सरेआम कहा कि ये टैलेंट किस काम का?

रियान के शॉट को देखने के बाद गावस्कर ने कहा सीरियसली… ये किस तरह का शॉट था. ऐसे टैलेंट का क्या काम अगर आप सोच-समझकर ही ना खेलें? माना कि बहुत टैलेंट है मगर उसके साथ टेम्परामेंट ना हो तो उसका कोई फायदा नहीं. डॉट बॉल्स के दबाव में ऐसे शॉट खेलकर विकेट गंवाना सही नहीं है. डॉट बॉल्स को आगे मैनेज किया दजा सकता था.

शानदार शुरुआत का दुखद अंत

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 की शुरुआत सबसे शानदार की थी. उसने अपने पहले 9 में से 8 मैच जीते थे. लेकिन, उसका अंत उतना ही दुखद रहा. इस तरह 2008 से चला आ रहा खिताबी जीत का इंतजार फिर से बरकरार रह गया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL