नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी
और कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार
देश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान हो चुका है. दिल्ली में भी आज सभी सातों सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान करने पहुंचे बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने अपना वोट डालने के बाद नॉर्थ ईस्ट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैया कुमार का परिचय क्या है? लोग कन्हैया को बस इसलिए जानते हैं क्योंकि उसने बोला है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, वो ऐसा बोलते भी हैं और ऐसा करते भी हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार आमने-सामने हैं. बीजेपी की जीत का दावा करते हुए तिवारी ने कहा कि राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी के लिए लोग पोलिंग बूथ पर डटे हुए हैं. अबकी बार 400 पार है. आज हर कोई देश हित के लिए वोट करने जा रहा है.
दौड़ में सिर्फ मोदी: मनोज तिवारी
मतदान कर लौटे मनोज तिवारी ने कहा कि दौड़ में सिर्फ मोदी जी हैं. लोगों के दिल में मोदी जी हैं, इसलिए लोग इधर-उधर वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करेंगे. लोगों का वोट नरेंद्र मोदी जी को, देश को और कमल को है. तिवारी ने आगे कहा, ‘ये जो वोट है न देश के हित के लिए है. आज हर व्यक्ति देश हित में वोट करने जा रहा है. आज हर कोई राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा है. हम धारा 370 हटाते हैं. देश को आगे ले जाते हैं. राम मंदिर बनवाते हैं.’
रेस से बाहर हैं कन्हैया कुमार: मनोज तिवारी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने अपने सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि कन्हैया कुमार रेस में ही नहीं हैं. उसको लोग बस इसलिए जानते हैं क्योंकि उसने बोला है भारत तेरे टुकड़े होंगे. वो कश्मीर की आजादी की बात करते हैं. घर-घर से अफजल जैसे आतंकी के निकलने की बात करते हैं. वो नक्सलियों के साथी हैं. विपक्ष के लोग रो रहे हैं, जो चुनाव से पहले रोने लगे तो अब समझ जाइए कि नतीजा क्या होने वाले हैं. उन लोगों ने अपनी हार पहले ही मान ली है. इस चुनाव में लोग देश हित के लिए वोट कर रहे हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग की धज्जियां उड़ी हुई हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X