• Fri. Jan 3rd, 2025

Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G: पोको या रियलमी, कौन पड़ा किस पर भारी? | Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G Comparison of Price and Specifications available on Flipkart and Amazon

ByCreator

May 25, 2024    150821 views     Online Now 379
Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G: पोको या रियलमी, कौन पड़ा किस पर भारी?

पोको या रियलमी, किसे खरीदना चाहेंगे आप?

पोको की एफ सीरीज में एक नए स्मार्टफोन की एंट्री हुई है. कंपनी ने हाल ही में Poco F5 के अपग्रेड मॉडल Poco F6 5G स्मार्टफोन को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. 30 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में उतारे गए इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की सीधी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT 6T स्मार्टफोन से होगी.

एक तरफ पोको और दूसरी तरफ रियलमी, नया फोन खरीदने में अगर आप लोगों को कंफ्यूजन हो रही है? तो चलिए जानते हैं कि कीमत से लेकर फीचर्स तक दोनों ही फोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं?

Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G: डिस्प्ले

रियलमी फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. ये लेटेस्ट फोन 6000 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. दूसरी तरफ, पोको फोन में 6.67 इंच 1.5k एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगा.

ये भी पढ़ें

Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G: प्रोसेसर

इस रियलमी फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर तो वहीं पोको फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.

Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G: कैमरा सेटअप

पोको फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.

See also  धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा MP पुजारी संघ: बोले- उन पर अंकुश लगाया तो 50 हजार पंडित सड़कों पर उतरेंगे, बागेश्वर धाम के समर्थन में किया प्रस्ताव पास - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

दूसरी तरफ, रियलमी मोबाइल के पिछले हिस्से में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, साथ में 8MP वाइड-एंगल Sony IMX355 सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है.

Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G: बैटरी क्षमता

पोको फोन में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ मिलता है. दूसरी तरफ, रियलमी फोन में 5500 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है. ये फोन आप लोगों को 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ मिलेगा, कंपनी का दावा है कि 10 मिनट में फोन 50 फीसदी चार्ज हो जाता है.

Poco F6 5G vs Realme GT 6T 5G: कीमत

इस रियलमी फोन के चार वेरिएंट्स हैं, 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये, 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इस फोन के 12GB/512GB वाले टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए 39,999 रुपये खर्च करने होंगे.

पोको फोन के तीन वेरिएंट्स हैं, 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB. तीनों ही मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL