• Sun. Dec 22nd, 2024

चुनावी जनसभाओं का दोहरा शतक पूरा करने पर तेजस्वी का जश्न, चौपर में सहनी के साथ काटा केक | bihar loksabha election tejasvi yadav double century rallies nitish kumar narendra modi

ByCreator

May 23, 2024    150817 views     Online Now 457
चुनावी जनसभाओं का दोहरा शतक पूरा करने पर तेजस्वी का जश्न, चौपर में सहनी के साथ काटा केक

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने इस लोकसभा चुनाव में बिहार में अब तक 200 रैलियां कर ली हैं. इस खुशी में तेजस्वी ने चौपर में केक काटा और मुकेश सहनी के साथ रैलियों की डबल सेंचुरी सेलिब्रेट की.

इस मौके पर तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “केक और डबल सेंचुरी! आपके अटूट प्रेम, अखंड विश्वास, अथक सहयोग एवं अपार समर्थन के बल पर निरंतर 20 दिनों से कमर दर्द के बावजूद पता ही नहीं चला कब चुनावी जनसभाओं का दोहरा शतक पूरा हो गया.”

JDU MLC ने तेजस्वी पर साधा निशाना

तेजस्वी के केक कटिंग पर जदयू एमएलसी का बयान आया है. जदयू की ओर से बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने तेजस्वी और सहनी की बातचीत के एक हिस्से पर जवाब दिया.

दरअसल, केक काटते हुए तेजस्वी ने मुकेश सहनी से पूछा कि आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते रहते हैं? ये बात जदयू एमएलसी नीरज कुमार को बुरी लगी और उन्होंने लालू परिवार को आड़े हाथों लिया.

नीरज कुमार ने कहा कि “मिर्ची तो बिहार की जनता ने आपके पिता को ऐसा लगाया कि आज सजायाफ्ता के रूप में चिन्हित हो गए हैं, इस बात का भी एहसास आपको है कि आप 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मिर्ची लगा रहे थे लेकिन जनता आपको लगातार मिर्ची लगा रही है, और मिर्ची लगाने के बाद जनता राजनीति में शीर्षासन करवा रही है.”

बिहार में सीटों का हिसाब किताब

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद सीटों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य बिहार ही है. पिछले आम चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सिर्फ एक सीट – किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई थी.

See also  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रदेश के सभी एसपी और कलेक्टरों की ले रहीं बैठक, राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग कर चुनाव संबंध में दी गई जानकारी

इस बार महागठबंधन को उम्मीद है कि वह लगभग क्लीन स्वीप कर देने वाले एनडीए के चुनावी प्रदर्शन को रोकेगी. इसी क्रम में तेजस्वी धुंआधार प्रचार किए जा रहे हैं. अपने प्रचार में वह तरह-तरह के प्रयोग भी करते दिखाई दिए हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL