• Fri. Oct 18th, 2024

दूसरे देश की जमीन लेने और युद्ध की बात कर रहे… PoK पर क्या बोल गए भदोही से TMC उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी | amit shah remarks up loksabha election pok taking back bhadohi seat lalitesh tripathi counters

ByCreator

May 23, 2024    150815 views     Online Now 298
दूसरे देश की जमीन लेने और युद्ध की बात कर रहे... PoK पर क्या बोल गए भदोही से TMC उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी

ललितेश त्रिपाठी, भदोही से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने पर बयान दिया था. शाह के बयान की उत्तर प्रदेश के भदोही लोकसभा सीट से सांसद ललितेश पति त्रिपाठी ने आलोचना की है. ललितेश त्रिपाठी ने कहा है कि “चूंकि भाजपा को विकास के मुद्दे पर जनसमर्थन नहीं मिल रहा है, विकास की बातचीत से चुनावी मुहिम को भटकाने के लिए सरकार इस तरह की बातचीत कर रही है.”

त्रिपाठी ने इसके बाद जो कहा, उससे विवाद बढ़ सकता है. त्रिपाठी ने कहा कि – अगर भारत सरकार पीओके को वापस लेने की बात कर रही है तो इसका मतलब आप दूसरे देश की जमीन लेने की बात और युद्ध की घोषणा कर रहे हैं. पीओके एक समय में भारत का हिस्सा हुआ करता था. एक राजनीतिक मंच से युद्ध की घोषणा नहीं की जानी चाहिए. जब मुल्क जीवन जीने की बुनियादी चीजों से जूझ रहा है तब युद्ध पर जाने का समय नहीं है.

I.N.D.I.A. ने भदोही TMC के लिए छोड़ा

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर आम चुनाव लड़ रही है जबकि सूबे में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रही समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही. एक भदोही की सीट इंडिया गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ रखी है. ललितेश त्रिपाठी इसी सीट से आम चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव दावा करते रहे हैं कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश की 80 में से 79 सीटें जीत रहा है, बस एक सीट पर भाजपा से लड़ाई है.

See also  टीम इंडिया ही नहीं अफगानिस्तान भी पाकिस्तान में नहीं खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी? इस्लामाबाद में दिनदहाड़े हत्याकांड से मचा बवाल | champions trophy Wazhma Ayoubi says acb must insist ICC relocate all Afghanistan matches to either UAE or Sri Lanka

2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम

भारतीय जनता पार्टी ने भदोही की सीट से विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से हरिशंकर चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रमेशचंद बिंद को 5 लाख 10 हजार वोट मिले थे. बिंद ने तब बहुजन समाज पार्टी के रंगनाथ मिश्रा को करीबी अंतर से हरा दिया था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार रमाकांत यादव रहे थे. यादव को 25 हजार के करीब वोट मिले थे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL