• Sun. Nov 3rd, 2024

स्वीमिंग पूल में तैर रहा था मासूम, फोन पर बात करने गए पापा, वापस लौटे तो बेटे की हो गई थी मौत | Delhi child was swimming in swimming pool father went to talk on phone when returned son was dead stwtg

ByCreator

May 23, 2024    150821 views     Online Now 250
स्वीमिंग पूल में तैर रहा था मासूम, फोन पर बात करने गए पापा, वापस लौटे तो बेटे की हो गई थी मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर.

दिल्ली-NCR इन दिनों गर्मी की चपेट में है. अगले कई दिनों तक लू से राहत नहीं मिलने वाली. ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए स्वीमिंग पूल वगैरह का रुख कर रहे हैं. ताकि पानी में डुबकी मारकर तपती धूप से निजात पा सकें. दिल्ली के अलीपुर में भी 11 साल का एक मासूम अपने पापा के साथ स्विमिंग पूल पर गया. लेकिन ये तैराकी उसकी जिंदगी की आखिरी तैराकी साबित हुई. पूल के अंदर तैरने के दौरान लड़के की मौत हो गई.

अलीपुर इलाके में स्थित एक स्वीमिंग पुल की है. यह स्वीमिंग पूल दो पुलिस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां स्विमिंग पूल में तैराकी करते समय 11 वर्षीय लड़का डूब गया. इस घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बुधवार को पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने थाने में मामला भी दर्ज करवाया.

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में किसी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है. बाहरी-उत्तरी डीसीपी रवि सिंह ने कहा कि धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना 14 मई को हुई जब लड़का, उसके पिता और अन्य किशोर पूल में तैर रहे थे.

ये भी पढ़ें

फोन पर बात करके लौटे तो बेटा बेहोश मिला

पुलिस ने कहा, “उनके पिता एक इमरजेंसी फोन कॉल पर बात करने के लिए बाहर आए थे. लेकिन जब वह वापस गए तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा पूल के गहरे छोर पर पड़ा हुआ था और बेहोश हो गया था.” उन्होंने बताया कि लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

See also  आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी पहुंचे ऑस्ट्रिया, हुआ भव्य स्वागत, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात | aaj ki taaja khabar live updates latest news hindi samachar daily breaking 10 july 2024

घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाया

अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने अलीपुर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि लड़के की मौत में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक जांच में पाया गया है कि पूल “अनधिकृत तरीके” से चलाया जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये नेचुरल डेथ है या कुछ और. डीसीपी ने कहा, जांच में सामने आया है कि यह स्विमिंग पूल एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नियों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL