• Mon. Apr 28th, 2025

अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate

ByCreator

Apr 29, 2024    150871 views     Online Now 498
अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लोकसभा का चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. बीजेपी ने अलीगढ़ में पार्टी के चार नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन चारों नेताओं पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ विरोध में काम करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है निष्कासन की अभी तो शुरुआत हुई है, आने वाले समय में पार्टी कई और नेताओं को किनारे लगा सकती है.

पार्टी ने जिन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है उसमें अलीगढ़ बीजेपी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा अन्नू, जिला कार्यालय मंत्री अमित चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मनवीर चौधरी का नाम शामिल है. इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ काम किया था.

26 अप्रैल को सीट पर खत्म हुई वोटिंग

अलीगढ़ सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम को चुनाव लड़ाया है. वहीं बसपा ने हितेंद्र कुमार और समाजवादी पार्टी ने बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. अलीगढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव जीत किसकी होती है इसका पता तो 4 जून को चलेगी जब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

2014 में जीते थे सतीश

सतीश कुमार गौतम पिछले दो बार से अलीगढ़ से सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 2,86,736 वोटों से जीत हासिल की थी. चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह दूसरे नंबर पर थे. अरविंद सिंह को 2,27,886 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जफर आलम थे. उन्हें 2,26,284 वोट मिले थे.

See also  MP News: रायसेन में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त, शहडोल में नदी में बहे किशोर का मिला शव

2019 में सतीश ने फिर दोहराई थी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तब मौजूदा सांसद सतीश कुमार गौतम को ही टिकट दिया था. चुनाव में गौतम ने 2,29,261 वोटों के अंतर से बंपर जीत हासिल की थी. चुनाव में दूसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार अजीत बालियान थे. बालियान को 4,26,954 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार बिजेंद्र सिंह थे, जिन्हें मात्र 50,880 वोट मिले थे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL