• Sun. Dec 22nd, 2024

चीन अमेरिका दुश्मन नहीं हैं…ब्लिंकन से मुलाकात में बोले जिनपिंग मतभेदों को सुलझाने पर जोर | china america Blinken meets Xi Jinping Emphasis laid on resolving differences responsibly

ByCreator

Apr 26, 2024    150849 views     Online Now 266
चीन-अमेरिका दुश्मन नहीं हैं...ब्लिंकन से मुलाकात में बोले जिनपिंग- मतभेदों को सुलझाने पर जोर

अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से की मुलाकात.

अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अमेरिका और चीन के बीच पैदा हुए मतभेदों को सुलझाने पर जोर दिया. दोनों नेताओं की यह मुलाकात अमेरिका और चीन के बीच विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विवादों को दूर करने की कोशिश के तहत हुई है.

दोनों पक्षों के बीच मतभेद बढ़ने के बावजूद हाल के महीनों में बातचीत की प्रक्रिया भी तेज हुई है. ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने जिनपिंग के सामने चीन द्वारा रूस के यूक्रेन पर हमले को समर्थन देने के साथ-साथ ताइवान और दक्षिण चीन सागर, मानवाधिकार और सिंथेटिक ओपिओइड प्रीकर्सर का उत्पादन और निर्यात सहित विभिन्न चिंताओं को उठाया.

मतभेदों को जिम्मेदारी से सुलझाएंगे

ब्लिंकन ने सैन्य संवाद, मादक पदार्थ रोधी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच हुई प्रगति पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम अपने एजेंडा पर आगे बढ़ने के लिए संवाद को कायम रखने और इसे मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम अपने मतभेदों को जिम्मेदारी के साथ सुलझाएंगे ताकि किसी गलतफहमी, किसी गलत धारणा और गलत आकलन से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें

माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक की आपूर्ति

ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने जिनपिंग से चीन द्वारा रूस को की जा रही आपूर्ति को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि चीन मशीन और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक की आपूर्ति कर रहा है जिसका इस्तेमाल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की रक्षा पंक्ति को मजबूत करने में कर रहे हैं.

See also  नए बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऐसे

जिनपिंग से मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन मदद न करे तो रूस यूक्रेन में लड़ाई जारी रखने में मुश्किल का सामना करेगा. उन्होंने कहा कि रूस के रक्षा उद्योग को आपूर्ति करना न केवल यूक्रेन की सुरक्षा को खतरा पैदा करता है बल्कि यूरोप की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है. उन्होंने कहा, हम कुछ समय से चीन को बता रहे हैं कि अटलांटिक के पार की सुरक्षा सुनिश्चित करना अमेरिका का मुख्य हित है. आज हमारी बातचीत में मैंने स्पष्ट कर दिया कि चीन इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.

पश्चिम एशिया में संघर्ष

ब्लिंकन ने यह भी कहा कि उन्होंने चीन से आग्रह किया कि वह अपने प्रभाव का उपयोग ईरान और उसके छद्म सहयोगियों को पश्चिम एशिया में संघर्ष को बढ़ाने से हतोत्साहित करने के लिए और उत्तर कोरिया को अपने खतरनाक व्यवहार को बंद करने और बातचीत में शामिल होने के लिए करे.

चीन के समुद्री युद्धाभ्यास पर भी चर्चा

ब्लिंकन ने जिनपिंग से विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के समुद्री युद्धाभ्यास पर भी चर्चा की और एशिया में अपने सबसे पुराने संधि सहयोगी फिलीपीन के प्रति फौलादी अमेरिकी समर्थन दोहराया. जिनपिंग ने इस दौरान जोर दिया कि चीन और अमेरिका को द्वेषपूर्ण प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के बजाय साझा आधार तलाशना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन एक आश्वस्त, खुले, समृद्ध और संपन्न अमेरिका को देखकर खुश है.

वैश्विक सुरक्षा को खतरा

जिनपिंग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका भी चीन के विकास को सकारात्मक नजरिए से देखेगा. यह एक बुनियादी मुद्दा है, जिसका समाधान किया जाना चाहिए. इससे पहले ब्लिंकन ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी और जन सुरक्षा मंत्री वांग शियाहोंग के साथ लंबी बाचतीत की. ब्लिंकन और वांग ने संवाद के रास्ते खुले रखने के महत्व को रेखांकित किया, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी खेद जताया कि मतभेद अधिक गंभीर होते जा रहे हैं और वैश्विक सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहे हैं.

See also  दंगों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बड़ा फैसला, पाकिस्तान का लिया सहारा, खिलाड़ी जल्द छोड़ेंगे देश | Bangladesh cricket team to arrive in Pakistan early before their scheduled arrival

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL