• Thu. Jul 3rd, 2025

Electric Air Taxi: इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की योजना बना रही है Indigo, कनॉट प्लेस से गुरुग्राम पहुंचने में लगेंगे सिर्फ सात मिनट

ByCreator

Apr 20, 2024    150862 views     Online Now 354

Electric Air Taxi: इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका स्थित आर्चर एविएशन भारत में एक ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है, जो राष्ट्रीय स्तर पर कनॉट प्लेस से यात्रियों को हरियाणा की राजधानी से गुरुग्राम सिर्फ 7 मिनट में ले जाएगी. आर्चर एविएशन 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमानों की आपूर्ति करेगा जो एक पायलट के अलावा चार यात्रियों को ले जा सकते हैं और हेलीकॉप्टर की तरह ही संचालित हो सकते हैं, लेकिन कम शोर और बेहतर सुरक्षा के साथ.

दिल्ली – गुरुग्राम हवाई टैक्सी सर्विस, कब होगी लॉन्च

यह महत्वाकांक्षी हवाई टैक्सी सर्विस 2026 की शुरुआत तक नई दिल्ली और गुरुग्राम के बीच शुरू हो पाएगी. जो यात्रा के समय को काफी कम कर देगा और इन दो व्यस्त शहरों के बीच संपर्क को बढ़ाएगा.

दिल्ली – गुरुग्राम हवाई टैक्सी किराया

कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक पांच सीटर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान में सात मिनट की उड़ान की लागत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है.

इस विमान में छह बैटरी पैक होंगे

कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस विमान में छह बैटरी पैक होंगे जो 30-40 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाएगा. एक मिनट का चार्ज मोटे तौर पर एक मिनट की उड़ान के बराबर होगा.

90 मिनट का सफर 7 मिनट में

IGI ने एक बयान में कहा, हमारा लक्ष्य यह है कि इंटरग्लोब-आर्चर उड़ान में एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग सात मिनट में पूरा कर सके. अभी कार द्वारा यह दूरी करने में 60 से 90 मिनट का समय लगता है. इस एयरटैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है जिसमें पायलट के अलावा चार-यात्री बैठ सकते हैं. सिंगल चार्ज में इसकी रेंज लगभग 150 किमी है, जिसे मिनिमम चार्ज टाइम के साथ तेजी से बैक-टू-बैक उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है.इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमान का संचालन करने और फंडिंग के लिए काम करेंगे.

See also  महाराष्ट्र NDA में हलचल के बीच फिर सामने आए एकनाथ शिंदे के 'धर्मवीर', क्या चुनाव में दिखाएंगे दम? | CM eknath Shinde release movie dharmaveer-2 poster anand Dighe biopic assembly elections 2024

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL