एलएसडी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म LSD 2 रिलीज हो गई है. फिल्म के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. बॉक्स ऑफिस के मैदान पर इस फिल्म का क्लैश दो और दो प्यार नाम की विद्या बालन की फिल्म से हो रहा है. लेकिन अभी ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान भी कमाई कर रही है. ऐसे में बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी की फिल्म एलएसडी 2 को 4 फिल्मों से टक्कर मिल रही है. फिल्म ने ऐसे माहौल में पहले दिन कितना कमाया इसके आंकड़े भी आ गए हैं.
पहले दिन फिल्म ने कितना कमाया?
LSD 2 फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बहुत खराब शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये कमाए हैं. ये कलेक्शन बहुत ही बुरा माना जाएगा. इस फिल्म का सामना अजय देवगन की मैदान से हो रहा है जो करीब 30 करोड़ कमा चुकी है. इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म भी सिनेमाघरों में धीमे-धीमे ही सही लेकिन कमाई कर रही है. इसके अलावा अगर साउथ सुपरस्टार फहाद फासिल की फिल्म आवेशम की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया है. फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब अगर बात विद्या बालन की फिल्म दो और दो प्यार की करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 50 लाख कमाए हैं. मतलब ये समय ही ऐसा है कि कोई भी फिल्म इस दौरान अच्छा कलेक्शन नहीं कर पा रही है. एकता कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म का पहले दिन 1 करोड़ भी न कमा पाना इस बात का संकेत है.
आगे क्या संभावना है?
दिबाकर बनर्जी को इंडस्ट्री का काफी टैलेंटेड डायरेक्टर माना जाता था. वे अपनी फिल्मों से फैंस का फुल एंटरटेनमेंट करते हैं. लेकिन उनकी फिल्मों का कलेक्शन हमेशा से चिंता का विषय रहता है. अब उनकी एलएसडी 2 के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. फिल्म का कलेक्शन बहुत खराब रहा है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस के मैदान पर इस फिल्म के लिए सांस लेना भी दुर्लभ होता नजर आ रहा है. फिल्म का बजट चाहें जो भी हो लेकिन इस फिल्म का 2-3 करोड़ से ज्यादा कमाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. हां, अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को रिलीज किया गया होता तो शायद बात अलग ही होती.
ये भी पढ़ें
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X