कोम्पेला माधवी लता.
हैदराबाद की भाजपा उम्मीदवार चुनाव के पहले ही विवादों में घिर गई हैं. हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महिला हिंदुत्व चेहरा कोम्पेला माधवी लता को मैदान में उतारा है. यह पहली बार है जब भाजपा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के गढ़ पुराने शहर क्षेत्र में एक महिला उम्मीदवार को लड़ाया है.
भाजपा ने जबसे इन्हें उम्मीदवार बनाया है, पार्टी माधवी लता के प्रोमोशन में लगी हुई है. वह लगातार हिंदू-मुस्लिम को लेकर बयानबाजी कर रही हैं और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और मुसलमानों के खिलाफ बयान दे रही है.
शोभा यात्रा में शामिल माधवी
वहीं रामनवमी के अवसर पर माधवी लता ने एक शोभा यात्रा में शामिल हुई थीं. इस दौरान एक मस्जिद के पास पहुंचते ही उन्होंने उस पर तीर चलाने की एक्टिंग की, जो विवाद का कारण बन गया है. चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार किसी भी पार्टी को किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है.
ओवैसी ने बोला हमला
आईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अभी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर यही काम मैं किया होता तो बड़ा विवाद हो जाता.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X