• Fri. Jan 17th, 2025

MP में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज: अमित शाह छिंदवाड़ा में करेंगे रोड शो, CM मोहन, डिप्टी सीएम, शिवराज सिंह, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष भी भरेंगे हुंकार

ByCreator

Apr 15, 2024    150839 views     Online Now 251

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया हैं। सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में मंगलवार 16 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेता अलग अलग लोकसभा सीट के दौरे पर रहेंगे।

अमित शाह का MP दौरा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में चुनावी हुंकार भरेंगे। अमित शाह छिंदवाड़ा में मेगा रोड शो भी करेंगे।

UP में MP के CM मोहन ने भरी हुंकार: PM मोदी का तीसरा कार्यकाल चढ़ रहा परवान, उत्तरप्रदेश में दूसरी बार बनी सरकार

CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को गुना, शिवपुरी और छिंदवाडा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 1.45 बजे शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में केंद्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन दाखिल कराने के बाद दोपहर 2.30 बजे पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ रोड शो में शामिल होंगे।

BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा 16 अप्रैल को गुना, शिवपुरी और छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 11.10 बजे गुना के हनुमान टेकरी में पूजन अर्चन करेंगे। दोपहर 1.45 बजे शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में केंद्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन दाखिल कराने के बाद दोपहर 2.30 बजे पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे। शाम 5.30 बजे फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार तक शाह के साथ रोड शो में शामिल होंगे।

See also  MP BREAKING : कांग्रेस की बड़ी बैठक रद्द, कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं दिल्ली

नामांकन के बाद खाने को लेकर भिड़े कार्यकर्ता: BJP विधायक को दी गाली, कहा- सड़ा खाना खिला रहे हो, मंत्री ने किया बीच बचाव

पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 अप्रैल को गुना और शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 1.45 बजे शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में केंद्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन दाखिल कराने के बाद दोपहर 2.30 बजे गुना के पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल को गुना में सुबह 9.30 बजे हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन करने के बादग 1.45 बजे शिवपुरी पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दोपहर 2.30 बजे पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बड़ी खबर : कमलनाथ के PA और एक युवक पर FIR, पूर्व CM के बंगले पहुंचकर की थी पूछताछ, ये है पूरा मामला

BJP लोकसभा प्रभारी, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के दौरे

लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला अनुपपूर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह जिले के प्रवास पर रहेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 1.45 बजे शिवपुरी पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जनसंपर्क करेंगे। शाम 5 बजे ईसागढ़ के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

See also  चंबल नदी में डूबे 7 लोगों में से 5 के शव बरामद: दो अभी भी लापता, शनिवार को नदी पार करते समय हुआ था हादसा - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष का दौरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मुरैना जिले का संयुक्त दौरा करेंगे। दोनों नेता सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे मुरैना पहुंचेंगे। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे मुरैना से प्रस्थान कर शाम 5 बजे भोपाल पहुचेंगे। राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक और हाई कमान वीसी में शामिल होंगे।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL