• Wed. Jul 2nd, 2025

60 लाख रुपए का चिट्टा समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

ByCreator

Apr 15, 2024    150899 views     Online Now 440

Rajasthan News: हनुमानगढ़. लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में जंक्शन व टाउन पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 60 लाख रुपए कीमत का कुल 300 ग्राम चिट्टा जब्त किया. तस्करी के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया.

जंक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जनों को 200 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) सहित गिरफ्तार किया जिसकी चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुसार बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए होने का अनुमान है. आरोपियों से नशे की तस्करी, हेरोइन की खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ कर सप्लायर तक पहुंचने के प्रयासों में जुटी हुई है.

जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान की निरंतरता में रविवार को हेरोइन तस्करी में दो जनों को गिरफ्तार किया गया. एसआई मोहर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली. उनके कब्जे से 200 ग्राम चिट्टा मिला.

आरोपियों की पहचान बलवीर सिंह (27) पुत्र नरेन्द्रसिंह मजहबी निवासी बुर्ज पहला पीएस हरिकेपतन तहसील पट्टी जिला तरनतारन पंजाब तथा रविन्द्र सिंह उर्फ काका (26) पुत्र बख्शीशसिंह मजहबी निवासी मराणा पीएस चौहला साहिब जिला तरनतारण पंजाब के रूप में हुई. पुलिस ने चिट्टा जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया.

कार्रवाई करने वाले पुलिस दल में एसआई मोहर सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र कुमार व जसवीर सिंह शामिल रहे. कार्रवाई में साइबर सैल एसपी कार्यालय की विशेष भूमिका रही.

See also  10,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अभी ना

बीस लाख रुपए कीमत का चिट्टा जब्त

हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराया. पुलिस आरोपियों से नशे की तस्करी, चिट्टे की खरीद-फरोख्त के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान की निरंतरता में शनिवार को चिट्टा तस्करी में दो जनों को गिरफ्तार किया गया.

एसआई रचना बिश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने संदिग्ध बाइक सवार आरोपियों की तलाशी ली. उनके कब्जे से सौ ग्राम चिट्टा मिला. आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (24) पुत्र डूडीराम ओड राजपूत तथा हेमराज (40) पुत्र भूराराम ओड राजपूत दोनों निवासी वार्ड 11 गांव मुंडा के रूप में हुई. पुलिस ने चिट्टा व बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुसार जब्त चिट्टे की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई गई है. कार्रवाई दल में एसआई रचना, कांस्टेबल कृष्ण सिंह, जितेन्द्र व मनीष कुमार शामिल रहे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL