राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. NIA ने इस मामले में कोलकाता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक का नाम अब्दुल मतीन ताहा जबकि दूसरे का नाम मुसाविर हुसैन शाजेब है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने बयान जारी किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि शाजेब ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है. इसी ने कैफे में IED रखा था. वहीं, ताहा इस ब्लास्ट का प्लानर था. उसी ने इस धमाके का पूरा प्लान तैयार किया था.
जांच एजेंसी का कहना है कि शाजेब ही कैफे में विस्फोटक लेकर गया था. दोनों की तलाशी के लिए NIA ने कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी. NIA ने दोनों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित किया था. बता दें कि शाजेब और ताहा दोनों ही ISIS से जुड़े हुए हैं. बता दें कि इससे पहले NIA ने पिछले महीने बेंगलुरु से मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था. शरीफ दोनों आरोपियों को लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X