हमास नेता इस्माइल हानिया. (फाइल फोटो)
इजराइल ने बुधवार को उत्तरी गाजा पट्टी में एक हमले में हमास नेता इस्माइल हानिया के तीन बेटों को मार डाला. इजराइल ने कहा कि वह आतंकवादी समूह के सदस्य थे. वहीं हमास ने कहा कि हानिया के चार पोते, तीन लड़कियां और एक लड़का भी हमले में मारे गए. हमास ने कहा कि गाजा शहर के शाती कैंप में जिस कार से वो जा रहे थे, उसके टकराने से हानिया के तीन बेटे हजेम, अमीर और मोहम्मद की मौत हो गई.
मौतों की सूचना सबसे पहले अल जज़ीरा ने दी और फिर खुद हनियेह और हमास ने इसकी पुष्टि की. वहीं आईडीएफ और शिन बेट ने बाद में तीन लोगों की हत्या की पुष्टि की और कहा कि वे आतंकवादी समूह के सदस्य थे. आईडीएफ और शिन बेट के अनुसार, अमीर हानिया हमास सैन्य विंग में एक स्क्वाड कमांडर था, जबकि हाज़ेम और मोहम्मद हनियेह सैन्य विंग में निचले स्तर के कार्यकर्ता थे.
इजराइल पर हत्या का आरोप
आईडीएफ ने कहा कि तीनों सेंट्रल गाजा के क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने के रास्ते में थे जब उन पर हमला किया गया. वहीं हमास के नेता इस्माइल हानिया ने इजराइल पर बदले की भावना से उनके तीन बेटों की हत्या का आरोप लगाया है. हानिया ने बुधवार को दिए एक इंटरव्यू में मौतों की पुष्टि की और कहा कि उनके बेटे यरूशलम और अल-अक्सा मस्जिद को आजाद कराने की राह में शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें
बदले और कत्लेआम की भावना
हानिया ने कहा कि दुश्मन बदले और कत्लेआम की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है और वह किसी मानक या कानून को कोई महत्व नहीं देता. बता दें कि हानिया कतर में निर्वासन में रहते हैं. उन्होंने कहा कि इन हत्याओं से हमास पर रुख नरम करने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि दुश्मन को लगता है कि नेताओं के परिवारों को निशाना बनाकर वह हमारे लोगों को उनकी मांगें छोड़ने के लिए मजबूर कर देगा. तो वो भ्रम के शिकार है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X