• Sat. Jan 18th, 2025

सलमान, ऋतिक और शाहरुख के बाद अब इस सुपरस्टार की YRF यूनिवर्स में हुई एंट्री, निभाएगा ये दमदार रोल | Anil kapoor enters YRF Spy Universe sign multi movie deal with yash raj

ByCreator

Apr 8, 2024    150851 views     Online Now 306
सलमान, ऋतिक और शाहरुख के बाद अब इस सुपरस्टार की YRF यूनिवर्स में हुई एंट्री, निभाएगा ये दमदार रोल

ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स दिन बीतने के साथ लगातार बड़ी होती जा रही है. सलमान खान (टाइगर) ऋतिक रोशन (कबीर) और शाहरुख खान (पठान) पहले से ही इस बड़ी यूनिवर्स का हिस्सा हैं और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. अब इस यूनिवर्स में रॉ चीफ का अहम रोल निभाने के लिए यशराज ने दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के साथ डील कर ली है.

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स ने अनिल कपूर से लॉन्ग टर्म डील की है. यानी अनिल कपूर वाईआरएफ यूनिवर्स की आने वाली कई फिल्मों का हिस्सा हो सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से लिखा है, “अनिल कपूर वाईआरएफ यूनिवर्स का हिस्सा बन गए हैं. स्पाई यूनिवर्स में वो रॉ चीफ का किरदार निभाते दिखेंगे. वो गिरिश कर्नाड की जगह लेंगे.”

Anil Kapoor

अनिल कपूर

आलिया वाली फिल्म से स्पाई यूनिवर्स में करेंगे एंट्री

रिपोर्ट में बताया गया है कि अनिल कपूर वाईआरएफ यूनिवर्स में बनने वाली आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म में अनिल नज़र आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल करने वाले हैं. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया गया है कि वो वॉर 2 में कैमियो रोल में दिखाई दे सकते हैं. बताया गया है कि ये एक बड़ी डील है. इस डील के बाद अब अनिल इस यूनिवर्स की सभी फिल्मों में दिखाई दें सकते हैं. बताया गया है कि अनिल कपूर को इस डील में भारी भरकम फीस मिली है.

ये भी पढ़ें

वॉर 2 में जूनियर एनटीआर दिखेंगे

आपको बता दें कि आरआरआर फेम साउथ स्टार जूनियर एनटीआर पहले ही इस यूनिवर्स में शामिल हो गए हैं. वॉर के पहले पार्ट में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ दिखाई दिए थे. हालांकि फिल्म में उनकी मौत के साथ उनका चैप्टर खत्म हो गया था. अब दूसरे पार्ट में मेकर्स जूनियर एनटीआर को लेकर आए हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.

See also  CM बघेल का संवेदनशील निर्णय, कहा - खैरागढ़ के लोगों की जनभावनाएं सर्वोपरि, संगीत विश्वविद्यालय के रायपुर आफ कैंपस स्टडी सेंटर में अभी नहीं चलेंगे डिप्लोमा कोर्स

[ Join Whatsapp –

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL