इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म ‘क्रू’ (Crew) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग इस मूवी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. सिनेमाघरों में हर दिन ये फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है. कृति सेनन (Kriti Sanon), तब्बू (Tabu) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की ‘क्रू’ (Crew) ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा दी है और एक तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तब्बू (Tabu) ने ‘क्रू’ (Crew) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है और टोटल कलेक्शन 104.08 करोड़ रुपये हो चुका है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
100 करोड़ कमाने वाली 5वीं फिल्म बनी ‘क्रू’
कृति सेनन (Kriti Sanon), तब्बू (Tabu) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की ‘क्रू’ (Crew) ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 20.07 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. ‘क्रू’ (Crew) साल 2024 में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने वाली 5वीं फिल्म बन गई है. इससे पहले ‘फाइटर’, ‘आर्टिकल 370’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और अजय देवगन की हॉरर मूवी ‘शैतान’ दुनियाभर में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
देशभर में 58 करोड़ के पार हुई ‘क्रू’
बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धांसू कलेक्शन कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 9वें दिन यानी शनिवार को ‘क्रू’ ने 5.25 करोड़ और दूसरे रविवार यानी 10वें दिन को 5.75 करोड़ की कमाई हुई है. इस तरह फिल्म ने भारत में 58.50 करोड़ की कमाई कर ली है.