• Fri. Jul 4th, 2025

अंधविश्वास फैलाने वाले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया आवेदन

ByCreator

Mar 30, 2024    150857 views     Online Now 176

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग पर तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को अंधविश्वास के माध्यम से दूर करने मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है.

चुनाव आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग की ओर से बालोद जिला के डौंडीलोहारा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को दूर करने का प्रलोभन मतदाताओं को दी जा रही है.

कांग्रेस ने कहा, इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी की ओर से आम मतदाताओं को गुमराह कर अंधविश्वास भरी प्रलोभन दे कर मतदाताओं को छल पूर्वक अपनी ओर प्रभावित करने के उद्देश्य से अनर्गल वायदे कर वक्तव्य दिए हैं. इससे उन वायदे से निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसका विरोध छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में चुनावी सभा में इस प्रकार का कृत्य न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि औषधि और जादुई उपचार आपत्तिजनक विज्ञापन अधिनियम 1954 और आईपीसी के तहत भी अपराध की श्रेणी में आता है. कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

इस दौरान कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, अंकित कुमार मिश्रा, एम. नईम और मनोज कुमार सोनकर उपस्थित थे.

See also  लंगड़ा आम नाम कैसे पड़ा ? जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL