• Fri. May 9th, 2025

दूध और पनीर की प्रोसेसिंग यूनिट में खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा, बड़े पैमाने पर यूरिया, केमिकल समेत अन्य सामान जब्त

ByCreator

Mar 28, 2024    150843 views     Online Now 111

मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम देमार में दूध और पनीर की प्रोसेसिंग यूनिट में खाद्य विभाग ने छापेमारी की है. आशंका है कि फैक्ट्री में नकली दूध और पनीर बनाया जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने बड़े पैमाने पर दूध, पनीर, दूध पाउडर, यूरिया, केमिकल और ऑयल जब्त किया है. खाद्य अधिकारियों का कहना है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, पाटन ब्लाक के ग्राम देमार में खाद्य विभाग को नकली दूध और नकली पनीर बनाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर खाद विभाग, नायब तहसीलदार और स्थानीय पुलिस की मदद से फैक्ट्री में छापेमारी की गई. खाद्य विभाग की टीम जब प्रोसेसिंग यूनिट के गोदाम में पहुंची. तो यहां बोरियों में अलग-अलग ब्रांड के दूध पाउडर के सैकड़ों पैकेट मिले. इसके साथ ही यहां पर सैकड़ों टिन के डिब्बों में फूड ऑयल, यूरिया और केमिकल पाया गया.

प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक नावेद खान ने बताया कि वह दूध पाउडर सेल करते हैं. जो केमिकल और डिटर्जेंट मिला है, उससे प्रोसेसिंग यूनिट की सफाई की जाती है. खाद्य विभाग की टीम ने पूरे स्टोर रूम को सील कर दिया है. वहीं फैक्ट्री संचालक नावेद खान ने कहा कि जो यूरिया स्टोर रूम में मिला है उसका इस्तेमाल वे अपने गार्डन और खेत में करते हैं. मौके से आधी बोरी यूरिया मिली है. खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल की जांच के बाद पता चलेगा कि दूध और पनीर में केमिकल और यूरिया मिला है या नहीं. फैक्ट्री में एसिटिक एसिड के कई गैलेन भी मिले हैं. गैलन में चेतावनी लिखी है कि इसका उपयोग ग्लव्स पहनकर ही करना है, नहीं तो ये स्किन बर्न कर सकता है. हालांकि फैक्ट्री संचालक का कहना है कि वह इसे मशीन की सफाई के लिए इस्तेमाल करता है. फैक्ट्री संचालक नावेद खान रायपुर का रहने वाले है. उनका कहना है कि जो फूड ऑयल उसके गोदाम में मिला है वो नमकीन बनाने में इस्तेमाल होता है. उसने कहा कि वो किसी ब्रांड की नमकीन नहीं बनाता बल्कि लूज में बेचता है. उसने बताया कि नमकीन बनाने की यूनिट रायपुर शंकर नगर में और तेल का स्टोर पाटन में करता है.

See also  1.5 लाख रुपए की Yamaha R15 को सिर्फ 30000 रु

वहीं नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल ले लिया है. सैंपल फेल हुआ तो यूनिट संचालक के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL