• Thu. Apr 3rd, 2025

राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्षद से लेकर पूर्व विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस आलाकमान अलर्ट हो गई है वहीं अन्य नेताओं में ख़ुशी का माहौल है और कांग्रेस से जाने वालों पर तंज कास रहे हैं। इसी मुद्दे पर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी कटाक्ष किया है जिसके बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता बिना चुनाव जीते नेता बनकर बैठे थे। इनकी वजह से दूसरों को पीछे धकेल दिया जाता था। 

सुरेश पचौरी होंगे अगले राज्यपाल ! लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है ऐलान

लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-  कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने पर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ट्रैफिक जाम खुल गया हो। धीरे धीरे सभी की गाड़ियां आगे बढ़ेंगी। क्योंकि ये बिना एक भी चुनाव जीते नेता बने बैठे थे। जो कई चुनाव जीते हैं उन्हें पीछे धकेल दिया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। 

लक्ष्मण सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता सत्येंद्र जैन का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण सिंह जब विधायक थे तब पवन के मंत्री बनने की राह में किसने रोड़ा अटकाए थे ? विधानसभा चुनाव में किसने हराया था ? लक्ष्मण सिंह को इस पर मंथन करना चाहिए। आपकी राह में कांग्रेसियों ने ही रोड़ा अटकाया है। 

See also  High alert in jammu and kashmir before independence day alertness increased | स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, बढ़ाई मुस्तैदी!

कैलाश विजयवर्गीय की सियासी मजबूरी ! संजय शुक्ला की बीजेपी में एंट्री पर बोले – ‘#$% तेरी गाली सुनी और अब…

बता दें कि कल शनिवार को इंदौर क्रमांक 1 से पूर्व विधायक संजय शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री और भोपाल सांसद सुरेश पचौरी समेत कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके पीछे का कारण उन्होंने कांग्रेस का राम मंदिर में शामिल होने का आमंत्रण ठुकराना बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले से उन्हें बेहद दुखी हुई थी जिस वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL