• Wed. Jul 2nd, 2025

हरदा ब्लास्ट केस: देर रात आरोपी सोमेश अग्रवाल के घर पहुंची पुलिस, खंगाले जा रहे अहम दस्तावेज 

ByCreator

Feb 7, 2024    150898 views     Online Now 437

अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा ब्लास्ट मामले में पुलिस ने अब सख्ती से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में पुलिस आज आरोपी सोमेश अग्रवाल के घर पहुंची। पुलिस की एक टीम देर रात आरोपी के घर पर पहुंची जहां दस्तावेज और सभी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है जिससे इस पूरे ब्लास्ट मामले की गहराई तक पहुंचा जा सके। आरोपी फ़िलहाल पुलिस की रिमांड में है। 

आरोपी राजेश अग्रवाल एवं सोमेश अग्रवाल का मकान भी बीच मार्केट में है। वहीं पर मार्केट के अंदर ही पटाखे की एक दुकान भी कई सालों से संचालित की जा रही थी। पुलिस अब उस जगह पर आरोपी को साथ में लेकर पहुंची है जहां पर सारे दस्तावेज की छानबीन हरदा पुलिस कर रही है। 

आपको बता दें कि मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए।

विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में जारी है।

See also  5 August ka Meen Tarot Card: मीन राशि वाले कार्यक्षेत्र में सोच समझकर ही लें कोई फैसला, मिलेंगे अच्छे परिणाम | Today Pisces Tarot Card Reading 5 August 2024 Monday Tarot Prediction Horoscope in Hindi
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL