• Wed. Apr 30th, 2025

12th Fail के रियल हीरो मनोज शर्मा की लोगों में दिखी दीवानगी, एयरपोर्ट में लोगों ने ली सेल्फी …

ByCreator

Jan 27, 2024    150849 views     Online Now 317

फिल्म 12 फेल का इन दोनों बेहद क्रेज है. लोग स्क्रीन में दिखने वाले मनोज शर्मा के साथ साथ रियाल लाइफ के मनोज शर्मा को भी देखना चाह रहे हैं. हालात यह है कि मनोज शर्मा जहां भी पब्लिक प्लेस में नजर आते हैं, लोगों उन्हें घेर लेते हैं. सेल्फी और ऑटोग्राफ का दौर भी इन दिनों जोरों पर नजर आ रहा है.

26 जनवरी के दिन मनोज शर्मा वर्दी में मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट हुए, फिर क्या था. रियल लाइफ के हीरो को देखते ही साथ लोग उनके आसपास जा पहुंचे और सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने लगे. लोगों ने उन्हें बधाइयां दी. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

बता दें कि फिल्म 12 फेल में मनोज शर्मा का करैक्टर देखकर लोग उनसे बेहद इंप्रेस हैं. रियल लाइफ के इस हीरो को इन दोनों इतनी पब्लिसिटी मिली है, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है. मनोज का दो वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. एक में वह ध्वजारोहण के कार्यक्रम में नजर आए हैं, दूसरी ओर उनकी पत्नी भी साथ में बैठी हुई नजर आई है. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …

वहीं दूसरा वीडियो एयरपोर्ट का है जहां पर पब्लिक उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आई है. इन सभी वीडियो को देखकर पब्लिक जबरदस्त रिस्पांस कर रही है और दिल खोलकर मनोज शर्मा की तारीफ कर रही है. बता दें कि यह रियल लाइफ के हीरो लोगों के लिए एक बड़ा इंस्पिरेशन साबित हुए हैं.

See also  छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर : आज 476 संक्रमित मिले, एक्टिव केस 2200 से पार, कहां कितने पाॅजिटिव मिले, देखें सूची…. - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL