• Thu. Jan 2nd, 2025

Punjab News : पुलिस-गैंगस्टरों में मुठभेड़, लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

ByCreator

Jan 22, 2024    150846 views     Online Now 260

जालंधर। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटरों को पनाह देने वाले गैंगस्टर से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों की जालंधर की गुलमोहर लमोहर कॉलोनी में मुठभेड़ हो गई. दोनों गैंगस्टर गोली लगने के बाद घायल हो गए. वहीं, सीआईए स्टाफ में तैनात एक पुलिसकर्मी की पगड़ी को छूकर गोली निकल गई. इससे पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बच गई. Read More – Punjab News : दोस्त की सगाई में गए युवक को रिश्तेदारों ने पहले पिलाई शराब, फिर कर दी जमकर पिटाई

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि, मुठभेड़ नाखा वाले बाग से सटी गुलमोहर कॉलोनी के अंदर हुई है. ये एरिया थाना भार्गव कैंप के अधीन आता है. हमारा मुलाजिम सुरक्षित है. मुठभेड़ सुबह करीब पौने 10 बजे हुई. दोनों गैंगस्टर कई केसों में भगौड़े थे. आरोपियों से पुलिस ने 30 और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया है. गैंगस्टर नितिन और जसबीर सिंह उर्फ लक्की हत्या, जबरन वसूली, सुपारी किलिंग, डकैती सहित कई मामलों में वांछित थे.

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में जालंधर का रहने वाला नितिन और होशियारपुर के बुल्लोवाल का रहने वाला आशीष है. दोनों लॉरेंस गैंग से संबंध रखते हैं. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर जसमीत सिंह उर्फ लक्की के इशारे पर शहर में दो लोगों को टारगेट करने वाले थे जिनकी रेकी पहले ही कर चुके थे. इनके खिलाफ पंजाब में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

See also  आजादी के बाद किसी सरकार ने इतनी नौकरी नहीं दी... शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर बोले सीएम सरमा - Hindi News | Cm himanta biswa sarma distribute appointment letters assam teachers
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL